Independence Day 2024: इस स्वतंत्रता दिवस ब्रेकफास्ट में बनाएं तिरंगा सैंडविच, बच्चे से लेकर बड़ों तक को आएगी पसंद, नोट करें रेसिपी

Independence Day 2024: अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगना चाहते हैं तो आप नाश्ते में तिरंगा कलर की सैंडविच बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tricolor Sandwich: कैसे बनाएं तिंरगा कलर की सैंडविच.

Tricolor Sandwich Recipes: हर भारतीय हर साल 15 अगस्त के दिन धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. इस साल 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. ये दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है. हर कोई बच्चे से लेकर बड़े तक इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. जब भी सेलिब्रेशन की बात आती है तो खाने का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. कोई भी सेलिब्रेशन बिना फूड के अधूरा है. अगर आप भी इस दिन देशभक्ति के रंग में रंगना चाहते हैं तो आप नाश्ते में तिरंगा कलर की सैंडविच बना सकते हैं. सैंडविच को बच्चे और बड़े दोनों ही खाना पसंद करते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं तिंरगा कलर की सैंडविच.

कैसे बनाएं तिरंगा कलर की सैंडविच- (How To Make Tricolor Sandwich At  Home

सामग्री-

  • ब्रेड स्लाइस
  • धनिया-पुदीना चटनी
  • खीरा
  • मेयोनीज
  • पनीर
  • टोमेटो सॉस 
  • गाजर
  • नमक - स्वादानुसार
  • काली मिर्च
  • बटर

ये भी पढ़ें- Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बनाएं तिरंगा पुलाव, फटाफट नोट करें आसान रेसिपी

विधि-

तिरंगा सैंडविच एक आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है. इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्रेड स्लाइस लेकर उसपर हरी चटनी लगाना है. फिर कटे खीरे को चटनी में मिक्स करके के ब्रेड स्लाइस पर फैलाएं. इसके बाद ऊपर हल्का सा नमक और पिसी काली मिर्च स्वाद के अनुसार डालें. फिर ऊपर एक और स्लाइस रखकर इसे ढक दें.
अब कद्दू कस की हुई गाजर को टोमेटो सॉस में मिक्स करें. इसे ब्रेड के ऊपर अच्छी तरह से फैला दें. अब इसके ऊपर आखिरी ब्रेड स्लाइस लगाएं. सैंडविच को हल्के हाथ से दबा दें, ताकि सभी लेयर आपस में एक-दूसरे में चिपक जाएं. आप चाहें तो इसे बटर लगाकर हल्का सेक लें, नहीं तो ऐसे ही तिरछी दिशा में कट कर लें. तिरंगा सैंडविच बनकर तैयार है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG