गर्मियों में आप भी खाते हैं बर्फ का गोला, तो जान लें सेहत पर पड़ने वाले नुकसान

Side effects of Eating Ice Balls: क्या आप जानते हैं बर्फ का गोला आपकी आंतों को नुकसान पहुंचाता है, साथ ही इससे स्किन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है. आइए जानते हैं कि गले को ठंडक देने वाला बर्फ का गोला सेहत को किस तरह नुकसान पहुंचाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बर्फ का गोला खाने के नुकसान.

Side Effects of Eating Ice Balls: चिलचिलाती धूप और गर्मी  का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं धीरे-धीरे अब तापमान और भी बढ़ेगा. ऐसे गर्मी के सितम में राहत के लिए या तो हम ठंडा पानी पीते हैं या ठंडी-ठंडी चीजें खाना चाहते हैं, जिससे हमें कुछ समय के लिए तो राहत जरूर महसूस होती है, लेकिन आखिरकार से चीजें शरीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं. बहुत से लोग गर्मी के मौसम में रंग-बिरंगे बर्फ के गोले खाना खूब पसंद करते हैं, खासकर बच्चों को इसका काफी शौक होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं बर्फ का गोला (Ice Balls) आपकी आंतों को नुकसान पहुंचाता है, साथ ही इससे स्किन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है (Summer health tips). आइए जानते हैं कि गले को ठंडक देने वाला बर्फ का गोला (Barf ka gola) सेहत को किस तरह नुकसान पहुंचाता है.

बर्फ का गोला खाने का नुकसान (Side effects of Eating Ice Balls)

हानिकारक केमिकल से नुकसान

बर्फ के गोले में कलर का इस्तेमाल होता है, जिसमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं. ये पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकते हैं. इससे पेट की बीमारियों का खतरा पैदा होने के अलावा स्किन एलर्जी होने का खतरा भी हो सकता है.

साल का पहला चंद्रग्रहण कल, खाने में तुलसी रखते वक्त भूलकर भी न करें ये गलती

आंतों में इन्फेक्शन का खतरा

बर्फ के गोले में आर्टिफिशियल कलर होते हैं जो आंतों को संक्रमित कर सकते हैं. बाजार में मिलने वाला गोला दूषित पानी से बना हो सकता है, जिससे संक्रमण का खतरा होता है. इसे ज्यादा खाने से दस्त की समस्या भी हो सकती है.

Advertisement

दांतों में कैविटी का डर

बर्फ के गोले में केमिकल्स के साथ चीनी भी अतिरिक्त मात्रा में होती है, ऐसे में इसे खाने से दांतों में कैविटी का भी खतरा हो सकता है.

Advertisement

अगर आप भी गर्मी में फ्रिज का ठंडा पानी पीने के हैं शौकीन, तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर

Advertisement

गले में इंफेक्शन का डर

ठंडी-ठंडी बर्फ ज्यादा खाने से बच्चों के गले में संक्रमण का खतरा भी हो जाता है. वयस्क भी अगर धूप से आने के बाद इसे खाते हैं तो गले में खराश हो सकती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Mango Lemonade Recipe: कैसे बनाएं मैंगो लेमनेड | मैंगो लेमनेड बनाने की वि​धि

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की