इस बार चोकोबार आइसक्रीम के बना दिए गए पकौड़े, वीडियो देखकर लोगों का निकला गुस्सा, देखें Viral Video

Ice Cream Pakoda: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक आइसक्रीम पकौड़े का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का दिमाग हिला कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये देखने के बाद पर आइसक्रीन खाना या पकौड़े खाना छोड़ देंगे!

Ice Cream Pakoda: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. इस वायरल दुनिया में हर कोई कुछ न कुछ ऐसा करना चाह रहा है कि लोगों का ध्यान उसकी तरफ जाए. खासतौर से बात करें फूड एक्सपेरिमेंट की तो इसने तो एक अलग ही ख्याति पा ली है. फ्यूजन फूड तो सुना होगा लेकिन आज के समय में खाने की चीजों के साथ जो एक्सपेरिमेंट हो रहा है उसे जानकर आप भी हैरान हो ही जाते होंगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी सोचेंगे कि आखिर ये कैसे मुमकिन है. 

भाग्यश्री ने गेहूं की बजाय इस एक चीज को खाने की दी सलाह, क्या आप जानते हैं वह क्या है?

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स आइसक्रीम के पकौड़े बना रहा है. वह आपकी पसंदीदा चोकोबार आइसक्रीम की एक स्टिक को बेसन के घोल में डिप कर रहा है और फिर उसे गर्म तेल की कढ़ाही में डालकर फ्राई कर लिया. बता दें कि ये आइस्क्रीम पकौड़ा नॉर्मल पकौड़ों की तरह ही कुरकुरे लग रहे थे.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो @desimojito नाम के पेज ने शेयर किया है. जिसके बाद लोगों ने इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन भी दिए. कुछ लोगों ने इस वीडियो को देखकर कहा कि यह देखने के बाद धरती पर रहने का हक नहीं है, अब हमे धरती छोड़ देनी चाहिए. वही एक यूजर ने कमेंट कर के बताया कि ये पकौड़े बनाने वाले को मास्टरशेफ में जाना चाहिए. एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसा करने वाले को जेल भेज देना चाहिए. वही एक यूजर ने कहा कि ये सब क्या हो रहा है, धरती खत्म क्यों नहीं हो जाती.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: इंडिया ब्लॉक की सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, 15 सितंबर को हो सकता है बड़ा ऐलान