How To Make Summer Special Face Pack: तेज धूप में निकलने के कारण चेहरे और बॉडी पर टैनिंग हो जाती है. तेज धूप फेस की डल और बेजान भी बना देता है. तेज धूप के साथ चलने वाली गर्म हवा और प्रदूषण स्किन को पूरी तरह से डैमेज कर देता है. ऐसे में जरूरी है कि आप इस मौसम में अपनी स्किन का खास ख्याल रखें. आज हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे जो तेज धूप से होने वाले स्किन के नुकसान को ठीक करने में आपकी मदद करेगा. अच्छी बात यह है कि इस फेस पैक को बनाने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है वो आपके किचन में मौजूद रहती हैं.
इस फेस पैक को बनाने के लिए चाहिए टमाटर, कॉफी और शहद. टमाटर में नेचुरल ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं. वहीं कॉफी और शहद में पाए जाने वाले तत्व भी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. ये स्किन को डीप क्लीन करने के साथ स्कीन को मॉइश्चराइज करने में भी मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस समर स्पेशल फेस पैक को बनाने का तरीका.
फेस पैक बनाने की सामग्री
- टमाटर - 2 पीस
- कॉफी - 1/2 चम्मच
- शहद - 1 चम्मच
फेस पैक बनाने बनाने का तरीका
- इसके लिए आप टमाटर के आधे हिस्से को लें.
- अब इसमें कॉफी और शहद को डालें.
- अब इसे फेस पर लगाकर घिस लें. कुछ देर तक इससे मसाज करें.
- फिर इसे फेस पर तकरीबन 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.
- इसके बाद फेस को सादे पानी से धुल लें.
अनुषा दांडेकर ने स्वीट क्रेविंग को खत्म करने के लिए खाया टेस्टी फूड, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी
आप चाहें तो इसे दूसरी तरीके से भी बना सकते है.
- इसके लिए एक बर्तन में टमाटर को कद्दूकस कर लें.
- अब उसमें शहद और कॉफी को मिक्स कर लें.
- पहले इससे फेस पर मसाज करें और कुछ देर के लिए फेस पर लगाकर छोड़ दें.