गर्मियों में धूप की वजह से फेस पर आ गई है डलनेस, टमाटर के रस में मिलाकर लगाएं ये चीज, तुरंत आएगा गजब का ग्लो

हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे जो तेज धूप से होने वाले स्किन के नुकसान को ठीक करने में आपकी मदद करेगा. अच्छी बात यह है कि इस फेस पैक को बनाने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है वो आपके किचन में मौजूद रहती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गर्मियों में ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये नेचुरल चीज.

How To Make Summer Special Face Pack: तेज धूप में निकलने के कारण चेहरे और बॉडी पर टैनिंग हो जाती है. तेज धूप फेस की डल और बेजान भी बना देता है. तेज धूप के साथ चलने वाली गर्म हवा और प्रदूषण स्किन को पूरी तरह से डैमेज कर देता है. ऐसे में जरूरी है कि आप इस मौसम में अपनी स्किन का खास ख्याल रखें. आज हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे जो तेज धूप से होने वाले स्किन के नुकसान को ठीक करने में आपकी मदद करेगा. अच्छी बात यह है कि इस फेस पैक को बनाने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है वो आपके किचन में मौजूद रहती हैं. 

शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा मजे से खाती दिखीं स्ट्रॉबेरी, क्यूट वीडियो वायरल, जानें Strawberry के फायदे

इस फेस पैक को बनाने के लिए चाहिए टमाटर, कॉफी और शहद. टमाटर में नेचुरल ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं. वहीं कॉफी और शहद में पाए जाने वाले तत्व भी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. ये स्किन को डीप क्लीन करने के साथ स्कीन को मॉइश्चराइज करने में भी मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस समर स्पेशल फेस पैक को बनाने का तरीका.

फेस पैक बनाने की सामग्री

  1. टमाटर - 2 पीस 
  2. कॉफी - 1/2 चम्मच
  3. शहद - 1 चम्मच

फेस पैक बनाने बनाने का तरीका 

  1. इसके लिए आप टमाटर के आधे हिस्से को लें. 
  2. अब इसमें कॉफी और शहद को डालें. 
  3. अब इसे फेस पर लगाकर घिस लें. कुछ देर तक इससे मसाज करें. 
  4. फिर इसे फेस पर तकरीबन 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. 
  5. इसके बाद फेस को सादे पानी से धुल लें. 

अनुषा दांडेकर ने स्वीट क्रेविंग को खत्म करने के लिए खाया टेस्टी फूड, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

Advertisement

आप चाहें तो इसे दूसरी तरीके से भी बना सकते है. 

  1. इसके लिए एक बर्तन में टमाटर को कद्दूकस कर लें. 
  2. अब उसमें शहद और कॉफी को मिक्स कर लें. 
  3. पहले इससे फेस पर मसाज करें और कुछ देर के लिए फेस पर लगाकर छोड़ दें. 

घर पर कैसे बनाएं गोल गप्पे | Paani Puri Recipe | Golgappa Recipe | Popular Indian Chat Recipe

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच राजधानी में आज से GRAP-3 लागू
Topics mentioned in this article