उम्र से पहले ही हो गए हैं गंजे तो बालों पर इस तरह से लगा लें प्याज का रस, 7 दिनों में निकलने लग जाएंगे नए बाल

Onion Juice for Hair Growth: प्याज का रस रक्त ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद कर सकता है साथ ही यह बालों की जड़ों को हाइड्रेट रखने में भी लाभदायी होता है. बालों और खोपड़ी पर इसको लगाने पर नए बाल निकलने में मदद मिलती है इसके साथ ही बाल हेल्दी और चमकदार भी बनते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How to use Onion For Hair: डैंड्रफ को कम करने में भी प्याज का रस होता है फायदेमंद.

Onion Juice Benefits: प्याज जो खाने में एक अलग ही जायका जोड़ने का काम करती है. शायद ही कोई ऐसी सब्जी हो जिसमें प्याज का इस्तेमाल न किया जाए. अपने स्वाद के साथ प्याज अपने कई खास गुणों के लिए भी जानी जाती है. दरअसल हेल्दी बालों के लिए घरेलू इलाज के रूप में प्याज का रस बेहद लाभदायी माना जाता है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और लोगों के बीच ये नुस्खा काफी फेमस भी हो गया है. ऐसा माना जाता है कि सल्फर से भरपूर फूड आइटम्स बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं, ये बालों के रोम को मजबूत करने, रूसी और बालों के झड़ने से रोकने में भी लाभदायी साबित हो सकते हैं. प्याज का रस रक्त ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद कर सकता है साथ ही यह बालों की जड़ों को हाइड्रेट रखने में भी लाभदायी होता है. बालों और खोपड़ी पर इसको लगाने पर नए बाल निकलने में मदद मिलती है इसके साथ ही बाल हेल्दी और चमकदार भी बनते हैं. इसके अलावा इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण सिर पर होने वाले संक्रमण को रोकने में भी मदद कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं प्याज के रस से होने वाले फायदों के बारे में.

बालों को बूढ़ा होने से रोकता है 

प्याज में कितने एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए, अपने बालों में प्याज का रस लगाने से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से जुड़ी परेशानियों को रोकने में मदद  मिल सकती है, जिसमें बालों का जल्दी बूढ़ा होना भी शामिल है. प्याज के रस में मौजूद ये सभी एंटीऑक्सीडेंट आपके बालों की जड़ों में हाइड्रोजन पेरोक्साइड की मात्रा को कम करने का काम करते हैं, जो बालों को सफेद होने से रोकने में भी मदद करता है.

यह भी पढ़ें: दही में मिलाकर आप भी खाते हैं ये सफेद चीज तो आज ही बदल दें ये आदत, वरना पड़ेगा पछताना

Advertisement

सिर की खुजली को कम करता है

प्याज का रस सिर की खुजली को शांत करने में मदद करता है. इसके अलावा प्याज के रस में पाए जाने वाले तत्व सूजन-रोधी प्रभावों को कम करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

डैंड्रफ से छुटकारा पाएं 

बालों में रेगुलर तरीके से प्याज का रस लगाने से डैंड्रफ को भी दूर किया जा सकता है, यह नेचुरली तरीके से रूसी को दूर करने में लाभदायी हो सकता है. प्याज के रस के में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण सिर पर रूसी को बढ़ने और पनपने से रोकने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

बालों को बढ़ाने में

क्या आप जानते हैं कि प्याज के रस में सल्फर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो बालों के रोमों के लिए फायदेमंद होता है. सल्फर बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ उनको हेल्दी, घना और लंबा बनाने में भी मदद करता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी धरती से प्यार करने वाले अमेरिकी कबीले के सरदार सिएटल का ख़त पढ़ा है आपने?