Homemade Face Mask : ब्लैकहेड्स, (Blackheads) व्हाइटहेड्स और ओपेन पोर्स (Open Pores) स्किन से जुड़ी ऐसी समस्याएं हैं, जो काले दाग (Black Spots) या निशान छोड़ जाती हैं. इनकी वजह से स्किन डल और बेजान हो जाती है. गर्मी के मौसम में त्वचा ज्यादा ऑयली होती है, ऐसे में स्किन संबंधी समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है.ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और ओपन पोर्स (blackheads, whiteheads, open pores) से बचने के लिए आप घर पर बने चार फेस मास्क (Homemade Face Mask) का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये मास्क काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं. स्किन केयर रूटीन में इन्हें शामिल कर आप स्किन संबंधी समस्याओं से बच सकती हैं.
Weight Loss Tips: बिना एक्सरसाइज किए इन 2 तरीकों से तेजी से घटेगा वजन, हफ्ते भर में दिखेगा असर
स्किन संबंधी समस्याएं क्यों होती हैं
ज्यादातर ब्लैकहेड्स ऑयली स्किन पर नजर आती हैं. अधिक ऑयल प्रोड्यूस होने से पोर्स बंद हो जाते हैं. जब ऑयल और डेड स्किन सेल्स पोर्स के अंदर काफी समय तक स्टोर रहते हैं तो व्हाइटहेड्स दिखाई देने लगते हैं. ज्यादा सन एक्सपोजर से ऑयली स्किन तक इन समस्याओं के लिए जिम्मेदार होती हैं. ओपन पोर्स भी व्हाइटहेड्स की मुख्य वजह है. मतलब ये तीनों समस्याएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं.
स्किन की समस्याओं से छुटकारा दिलाएंगे 4 फेस मास्क
1. प्लेन ओट्स और गुलाब जल फेस मास्क (ब्लैकहेड्स के लिए)
कैसे करें अप्लाई
- प्लेन ओट्स को पीसकर 1 चम्मच ओट्स में 1 चम्मच गुलाब जल डालकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें.
- इस पेस्ट को त्वचा और नाक के आसपास लगाएं.
- करीब 10 से 15 मिनट तक रखने के बाद जब ये सूख जाए तो इसपर गुलाब जल लगाकर गिला करें और स्क्रब करें.
- अब स्किन को साफ कर लें. नियमित क्लींजिंग को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं.
2. मुलेठी फेस पैक (व्हाइटहेड्स के लिए)
बनाने की सामग्री
मुलेठी, शहद और गुलाब जल
आपके किचन में मौजूद हैं बालों को बढ़ाने का जादुई नुस्खा, टूटना-झड़ना भी होगा बंद, शाइनी होंगे बाल
इस तरह चेहरे पर अप्लाई करें
- एक चम्मच मुलेठी पाउडर लेकर उसमें आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच गुलाब जल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें.
- इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें.
- करीब 15 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धोकर त्वचा को साफ कर लें.
3. हल्दी-नींबू फेस पैक (व्हाइटहेड्स के लिए)
बनाने की सामग्री
हल्दी और नींबू का रस
इस तरह चेहरे पर लगाएं
- आधा चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर त्वचा पर अच्छी तरह से लगा लें.
- जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो फिर से त्वचा को गीला कर लें.
- अब सर्कुलर मोशन में त्वचा का मसाज करें और इसे साफ कर लें.
- हफ्ते में कम से कम दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बेसन में मिलाकर लगाएं ये दो चीजें, चेहरे पर आएगा गजब का निखार, झुर्रियां और दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब
4. मुल्तानी मिट्टी फेस पैक (ओपन पोर्स के लिए)
बनाने की सामग्री
मुल्तानी मिट्टी, नीम और हल्दी का पाउडर, दूध, नींबू रस और पानी
चेहरे पर इस तरह अप्लाई करें
- एक बाउल में 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 चम्मच नीम पाउडर, 1 चम्मच पानी, 1 चम्मच दूध और 1/4 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.
- इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं और करीब 10 से 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें.
- अब हल्के गुनगुने पानी से स्किन को साफ कर लें.
- हफ्ते में कम से कम 2 बार इस फेस पैक को जरूर लगाएं.