सुबह खाली पेट इस मसाले के पानी का सेवन करने से मोटापा ही नहीं, ब्लोटिंग की समस्या भी होगी छू मंतर, डाइटिशियन ने बताया कैसे करना है सेवन

Jeera Water For Weight Loss: खाली पेट जीरे का पानी पीने के अनगिनत फायदे गिनाते हुए रिधि खन्ना ने कहा, ''जीरे में कुछ ऐसे तत्‍व पाए जाते हैं जो हमारे पाचन तंत्र को सही रखने का काम करते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
J

भारतीय किचन की मसालेदानी में रखे हर एक मसाले का अपना एक अलग महत्व और स्वाद है. अगर बात सब्जी में तड़का लगाने वाले जीरे की हो तो इसे स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. माना जाता है कि जीरे के पानी का सेवन आपको कई तरह के रोगों से मुक्‍त करा सकता है. इसी के बारे में और ज्‍यादा जानकारी लेने के लिए मेडिकल डाइटिशियन और वेलनेस एक्सपर्ट रिधि खन्ना से बात की. तो चलिए जानते हैं क्या कहती हैं एक्सपर्ट.

जीरे का पानी पीने के फायदे- (Health Benefits Of Cumin Water)

1. पाचन-

खाली पेट जीरे का पानी पीने के अनगिनत फायदे गिनाते हुए रिधि खन्ना ने कहा, ''जीरे में कुछ ऐसे तत्‍व पाए जाते हैं जो हमारे पाचन तंत्र को सही रखने का काम करते हैं, क्‍योंकि हमारे शरीर में हमारे पाचन तंत्र का एक खास रोल होता है. अगर हमारा पाचन तंत्र मजबूत होगा तो हम अपने शरीर को कई सारी बीमारियों से बचा सकते है.''

2. ब्लोटिंग-

डाइटिशियन ने आगे कहा, ''लोगों में आजकल ब्लोटिंग की समस्‍या बहुत देखने को मिलती है. जीरे का पानी इसमें बहुत फायदा करता है. यह मेटाबॉलिज्म सिस्‍टम को सही रखने में मदद भी करता है.''

Advertisement

3. मोटापा-

उन्‍होंने कहा कि यह मेटाबॉलिज्म को सही रखने के साथ मोटापे को भी कम करने का काम करता है. इसके साथ ही यह पूरे दिन आपको एनर्जी से भी भरपूर रखता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- विटामिन सी का पॉवरहाउस है ये फल, इन लोगों के लिए औषधी से कम नहीं

कैसे करें जीरे के पानी का सेवन- How To Use Jeera:

आगे कहा कि वैसे तो जीरे का पानी अपने आप में बेहद फायदेमंद है, मगर इसे अगर धनिया, अजवाइन और सौंफ मिलाकर लिया जाए तो यह चमत्कारिक लाभ देता है.

Advertisement

सुबह उठते ही चाय और कॉफी की तलब रखने वाले लोगों को सलाह देते हुए डाइटिशियन ने कहा कि जीरे का पानी उन लोगों के लिए बेहतर विकल्‍प हो सकता है. सुबह उठते ही चाय और कॉफी का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है, क्‍योंकि यह शरीर में एसिड की मात्रा को बढ़ाते हैं. जीरे में हाई फाइबर के साथ कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो व्‍यक्ति को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं. बता दें कि जीरे के पानी का खाली पेट सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है. यह शरीर में इंसुलिन लेवल को भी सही रखने का काम करता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Fake Currency Sacm News: Kushinagar में जाली नोटों के तस्करी का पर्दाफाश, Mastermind सहित 10 गिरफ्तार