Safed balo ko kala kaise karein: बालों का सफेद होना आज के समय में एक ऐसी समस्या बन गई है जिससे अमूमन कई लोग जूझ रहे हैं. कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं, यहां तक की ये समस्या छोटी उम्र के बच्चों में भी देखने को मिल रही है. समय से पहले बालों के सफेद होने की वजह कई बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स और शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी हो सकता है. हालांकि मार्केट में इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन इनका रिजल्ट कैसा होगा ये कंफर्म नहीं होता है. ऐसे में बेहतर है कि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नेचुरल उपायों को ही अपनाया जाए. अगर आप चाहते हैं को आपके सफेद बाल कुछ ही दिनों में काले और घने हो जाएं तो आप इन नेचुरल उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये उपाय.
नारियल तेल का इस्तेमाल बीते कई सालों से स्किन और हेयर केयर के लिए किया जाता रहा है. खासतौर से बात करें बालों की तो ये इनको गहराई से पोषण देने के साथ ही कई तरह के समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है. अगर आप रेगुलर इस तेल को लगाते हैं तो आप कई तरह की स्किन समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आप नारियल तेल में कुछ चीजों को मिलाकर लगा सकते हैं, जो बालों को नेचुरली काला करने के साथ ग्रोथ बढ़ाने में भी मदद कर सकता है.
बालों को नेचुरली काला करने का घरेलू नुस्खा
ये भी पढ़ें: हफ्तेभर में बढ़ जाएगा वजन बस इस तरह से करें मखाने का सेवन, हड्डियों की जगह भर जाएगा मांस, शरीर नहीं बनाएगा कोई मजाक
नारियल तेल और मेथी के दाने
सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप नारियल तेल में मेथी के दानों को मिलाकर लगा सकते हैं. ये बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के साथ इनको नेचुरली काला करने में भी मदद कर सकता है और साथ बालों को मजबूती देने में भी लाभदायी साबित हो सकता है.
कैसे करें इस्तेमाल
इस तेल को बनाने के लिए मेथी के बीजों को अच्छी तरह से पीस लें. अब 1 चम्मच पाउडर को 3-4 चम्मच तेल में लेकर अच्छे से मिलाकर उबाल लें. इसके बाद इस तेल को एक एयर टाइट कंटेनर में रखें और हफ्ते में कम से कम 2 बार इस तेल को बालों पर लगाएं. इससे सफेद बालों की परेशानी को दूर किया जा सकता है.
Chemical Hair Straightener & Cancer Risk (in Hindi) | क्या बाल स्ट्रेट कराने से कैंसर होता है?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)