Hair Fall रोकने के लिए कर लें ये 3 काम, फिर नहीं टूटेगा एक भी बाल, डॉक्टर ने बताई बाल टूटने की असल वजह

How to Stop Hair Fall: डॉक्टर सलीम जैदी ने बताएं हैं वो उपाय जो आपके बालों का झड़ना रोकने में मदद करने के साथ ही हेयर ग्रोथ में भी मदद करेंगे. तो चलिए जानते हैं इसकी वजह और इसको रोकने के तरीकों के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Balo ka Girna Kaise Roke: बालों का झड़ना रोकने के उपाय.

How to Stop Hair Fall: जब भी कंघी करते समय हाथों में बालों का गु्च्छा आ जाता है तो हम सभी परेशान हो जाते हैं. बालों का हद से ज्यादा टूटना गंजेपन की वजह भी बन जाता है. बाल हमारी पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा होते हैं. क्या आप भी हेयर फॉल से परेशान हैं, हर तरह के तेल, घरेलू उपाय और शैंपू बदलकर देख लिए हैं और फिर भी आराम नहीं मिल रहा है. आपको बता दें कि बालों को हेल्दी रखने के लिए अच्छा हेयर केयर और अच्छी लाइफस्टाइल की जरूरत पड़ती है. कुछ ऐसी चीजें हैं जो हम रोज करते हैं और वो हेयर फॉल का कारण बन जाती हैं. डॉक्टर सलीम जैदी ने बताएं हैं वो उपाय जो आपके बालों का झड़ना रोकने में मदद करने के साथ ही हेयर ग्रोथ में भी मदद करेंगे. तो चलिए जानते हैं इसकी वजह और इसको रोकने के तरीकों के बारे में. 

बालों के ज्यादा टूटने की वजह (Cause of Hair Fall)

ये भी पढ़ें- गॉलब्लैडर में पथरी होने पर भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन, बढ़ सकती है Stones की परेशानी

हार्श केमिकल का इस्तेमाल

पहली वजह है हार्श कैमिकल बेस्ड शैंपू का इस्तेमाल करना, जिसमें सल्फेट होता है. आपको बता दें कि कई जाने-माने शैंपू में पाया जाता है जो कि एक स्ट्रांग क्लीनिंग एजेंट है जो स्कैल्प से डर्ट और ऑयल को हटा देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सल्फेट बालों को साफ करने के साथ-साथ ये बालों के नेचुरल ऑयल को भी खत्म कर देते हैं. 

Advertisement

कई स्टडीज में भी बताया गया है कि सल्फेट बालों को डैमेज करने के साथ ही नए बालों की ग्रोथ को भी खराब कर सकते हैं. इसलिए अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए सल्फेट फ्री शैंपू का ही इस्तेमाल करें. 

Advertisement

क्रैश डाइटिंग 

क्रैश डाइटिंग जिसमें कैलोरी कटिंग डाइट को फॉलो किया जाता है जिससे तेजी से वेट लॉस होता है. लेकिन कई बार ये वजह आपके हेयर फॉल की वजह बन सकती है. तेजी से वजन कम करना हमारी बॉडी के लिए एक स्ट्रेसफुल इवेंट की तरह होता है जिससे कौलोजन एफलोवियम कंडीशन पैदा हो सकती है. ये एक टेंपरेरी हेयर लॉस होता है जो कि स्ट्रेस की वजह से, किसी लंबी बीमारी की वजह से होता है. इससे हेयर लॉस होने लगता है. 

Advertisement

इसके साथ ही हम जब क्रैश डाइटिंग करते हैं तो इससे शरीर में प्रोटीन, आयरन, जिंक और विटामिन बी की कमी हो जाती है जिससे बालों की ग्रोथ स्लो होती है और हमारे बाल कमजोर भी हो जाते हैं. 

Advertisement

इसके साथ ही डाइटिंग से हमारी बॉडी में हॉर्मोनल बदलाव भी होते हैं जिससे हेयर फॉल हो सकता है. 

मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल

आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादा मोबाइल चलाना भी हेयरफॉल की वजह बन सकता है. आज के समय में लोग हर टाइम फोन चलाते रहते हैं जिसकी वजह से हमारा ब्रेन हर वक्त  एक्टिव रहता है. जिस वजह से बॉडी में क्रॉनिक स्ट्रेस रिस्पांस पैदा होता है जिससे बालों का झड़ना बढ़ सकता है.

History Of Laddu: मिठाई नहीं दवाई के तौर पर खाया जाता था लड्डू, जानिए लड्डू का इतिहास|Swaad Ka Safar

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case | मालेगांव ब्लास्ट में मोदी-योगी को फंसाने का दबाव डाला गया : Sadhvi Pragya