फेंक देते हैं इस्तेमाल की हुई एल्युमिनियम फॉयल, तो जानें बची हुई Foil को दोबारा Use करने के तरीक़े | Kitchen Tips

How to reuse leftover silver foil: क्या आप जानते हैं एल्युमिनियम फॉयल में खाना पैक करने के बाद उस रीयूज करना कितना काम का हो सकता है, अगर नहीं तो यह आर्टिकल पढ़ें और जानें सिंपल टिप्स एंड ट्रिक्स जो आपके बहुत काम आ सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ways You Can Reuse Aluminium Foil: एल्युमिनियम  फॉयल को ऐसे करें रीयूज

How to reuse leftover silver foil: : ज्यादातर घरों में टिफिन में एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें खाने को सुरक्षित और गर्म रखने के लिए पैक किया जाता है, लेकिन यूज करने के बाद हम सभी उसे फेंक देते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इसे आप रीयूज करके कुछ ऐसे काम में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. जी हां आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा, एल्युमिनियम फॉइल को फेंकने से पहले आप उसका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे अपने कई काम आसान बना सकते हैं.

एल्युमिनियम फॉइल को रीयूज करने की पांच तरीके (How to Reuse Aluminum Foil)

1. साफ करें चांदी के गहने

 यूज्ड की हुई एल्युमिनियम फॉइल को आप छोटे टुकड़ों में काटकर अच्छी तरह पानी में उबाल लें और फिर इसमें बेकिंग सोडा और चांदी के गहने डालकर ब्रश की सहायता से अच्छी तरह रगड़कर साफ कर लें आपका गहना चमक उठेगा.

2. साफ करें मिक्सर 

अगर आपका मिक्सर गंदा हो गया है, तो पानी में बेकिंग सोडा डालकर उसमें एल्युमिनियम फॉइल डुबोकर स्क्रबर की तरह इस्तेमाल करें. इससे आपका मिक्सर चमक उठेगा. जमी हुई गंदगी एकदम आसानी से निकल जाएगी.

कभी सुना है हिमालयन लहसुन या पोथी लहसुन के बारे में? फायदे ऐसे कि टाल दे हार्ट अटैक को भी

3. हटाएं लोहे की जंग 

अगर आपके बर्तनों में जंग लग गई है तो एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप जंग हटाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप लिक्विड सोप में एल्युमिनियम फॉइल डालकर जंग लगे बर्तन को रगड़कर साफ करें.

4. साफ करें गैस के बर्नर 

अगर आपके गैस के बर्नर बहुत गंदे हो गए हैं और आप उन्हें चमकाना चाहते हैं तो इसके लिए आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल स्क्रबर के रूप में करके बर्नर की गंदगी हटा सकते हैं.

5. पौधों को कीड़ों से बचाएं

एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप पौधों के तनो को लपेटने के लिए कर सकते हैं. ऐसा करने से उन पौधों में कीड़े नहीं लगते और वे लंबे समय तक हरे भरे रहते हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया