Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए टिफिन में बनाएं वेज चीज सैंडविच, नोट करें रेसिपी

Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के टिफिन के लिए बनाना है कुछ हेल्दी और टेस्टी वो भी झटपट तो नोट कर लें वेज चीज सैंडविच की रेसिपी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे को पसंद आएंगे ये सैंडविच.

Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के टिफिन के लिए अगर आपको कुछ टेस्टी और झटपट बनाकर तैयार करना है तो आपके लिए ये टेस्टी वेज चीज सैंडविच बनाना सबसे आसान काम साबित होगा. ये वेज चीज सैंडविच बच्चे को पसंद आएगा और सबसे अच्छी बात है कि ये झटपट बनकर तैयार हो जाता है. ये सैंडविच खाने में टेस्टी और हेल्दी भी है क्योंकि इसमें कई तरह की हरी सब्जियों का भी इस्तेमाल किया जाता है तो आपके बच्चे को टेस्ट के साथ ही पोषक तत्व भी मिलेंगे. आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी. 

वेज चीज सैंडविच बनाने के लिए सामग्री ( Veg Cheese Sandwich Ingredients) 

  • 4 ब्रेड स्लाइस (व्हाइट या ब्राउन)
  • 2 बड़े चम्मच चीज़ (प्रोसेस्ड या मॉज़रेला)
  • 1/4 कप गाजर (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1/4 कप शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 1/4 कप उबला हुआ मकई (स्वीट कॉर्न)
  • 1 चम्मच मेयोनेज़ या मक्खन
  • 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 चम्मच पिज्जा सीजनिंग

वेज चीज सैंडविच बनाने की रेसिपी ( Veg Cheese Sandwich Recipe)

एक बाउल में कद्दूकस किया हुआ गाजर, शिमला मिर्च और उबला हुआ कॉर्न डालें. अब इसमें चीज, मेयोनेज, काली मिर्च, नमक और पिज्जा सीजनिंग मिलाएँ. अब इस स्टफिंग को ब्रेड स्लाइस लगाकर दूसरी ब्रेड से कवर कर लें. अब तवे पर हल्का मक्खन लगाकर सैंडविच को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंकें. अब इनको छोटे ट्रायंगल पीस में काटें और टिफिन में पैक करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 को लेकर CEC Gyanesh Kumar ने कहा- 22 November से पहले पूरा होगा चुनाव