Uric Acid: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब खान-पान के चलते हम न चाहते हुए भी कई बीमारियों के शिकार बन जाते हैं. न चाहते हुए भी हम कई ऐसी चीजों का सेवन कर लेतें हैं जो हमको भारी नुकसान पहुंचाती है. खान-पान का नियमित और संतुलित न होने की वजह से कई बार हमारे शरीर में कुछ चीजों की कमी और अधिकता हो जाती है जिस वजह से हमें गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ता है. इन्हीं में से एक समस्या है यूरिक एसिड की. शरीर में प्यूरिन की मात्रा का अधिक होना इस बीमारी की चपेट में लाता है. जिस वजह से हड्डियों के जोड़ों में दर्द और सूजन जैसी दिक्कतें होती है और भयंकर दर्द भी होता है. इस समस्या से आराम पाने के लिए जरूरी है कि आप अपने खाने-पीने पर विशेष ध्यान दें. इसके इलाज में दवाइयों के साथ-साथ सही खानपान आपको इससे जल्दी आरान दिलाने में मदद करेगा.
बढ़े हुए Uric Acid को कम करने में बेहद मददगार हैं ये 3 चींजे, हर रोज करें सेवन
बता दें तो यूरिक एसिड हर व्यक्ति के शरीर में पाया जाता है, लेकिन उसकी मात्रा का बढ़ना हमें दिक्कत में डाल देता है. इसके बढ़ने पर डॉक्टर प्रोटीन वाली चीजों से दूरी बना लेने की सलाह देते हैं. वहीं कुछ चीजों का सेवन इसमें फायदेमंद भी होता है. उन्हीं मे से एक है दूध का सेवन. यूरिक एसिड बढ़ने पर दूध पीना लाभदायी होता है क्या?
Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने पर भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, जल्दी मिलेगा आराम
यूरिक एसिड बढ़ने पर दूध पीना चाहिए :
यूरिक एसिड से पीड़ित लोगों के मन में एक सवाल होता है जो उनको बेहद परेशान करता है कि इस समस्या में दूध का सेवन करना चाहिए या नहीं. तो आज इस सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं. ऐसा कहा जाता है कि दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारी हड्डियों को मजबूत करने में मदद करते हैं ऐसे में दूध का सेवन स्वास्थय के लिए लाभदायी होता है. यूरिक एसिड बढ़ने पर भी ह्डियो और जोड़ो में दर्द होता है ऐसे में दूध का सेवन इस दर्द को कम करने और राहत दिलाने में मदद कर सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.