बारिश के मौसम में किचन में घुस आएं चींटियां, तो तुरंत आजमा लें ये घरेलू नुस्खा, फटाफट उलटे पैर भागने लगेंगी

How to Get Rid of Ants Naturally: कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से चींटियो छुटकारा पा सकते हैं. यहां हम आपको एक ऐसा असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिसे अपनाते ही चीटियां उलटे पांव भाग जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Home Remedies For Ants: घरेलू नुस्खों की मदद से चींटियों से छुटकारा पा सकते हैं.

Chitiyo Ko Bhagane Ke Tarike: बारिश के मौसम में नमी बढ़ जाती है और इसी के साथ किचन में चीटियों का आतंक भी. जहां कहीं मीठा या गीला सामान रखा हो, वहां पर चींटियों का आना आम बात हो जाती है. ये नन्हीं मगर परेशान कर देने वाली मेहमानें न सिर्फ खाने को दूषित करती हैं, बल्कि किचन की सफाई भी बिगाड़ देती हैं. ऐसे में रासायनिक स्प्रे या दवाओं के बजाय आप कुछ आसान और घरेलू नुस्खों की मदद से इनसे छुटकारा पा सकते हैं. यहां हम आपको एक ऐसा असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिसे अपनाते ही चीटियां उलटे पांव भाग जाएंगी.

यह भी पढ़ें: यूरिक एसिड से पैरों में हो रहा है दर्द, तो ये 5 घरेलू नुस्खे बन सकते हैं आपके लिए वरदान

चीटियों को भगाने के घरेलू उपाय (Chitiyo Ko Bhagane Ke Gharelu Upay)

दालचीनी और लौंग का चमत्कार

सामग्री:

  • दालचीनी पाउडर - 2 चम्मच
  • लौंग – 10-12 नग
  • नींबू का रस - 1 चम्मच
  • पानी - 1 कप
  • स्प्रे बोतल

कैसे बनाएं और इस्तेमाल करें?

  • एक पैन में एक कप पानी गर्म करें.
  • उसमें दालचीनी पाउडर और लौंग डालें और 5 मिनट तक उबालें.
  • अब इस मिश्रण को छानकर ठंडा होने दें.
  • फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर लें>
  • जहां-जहां चींटियां नजर आएं, वहां इस मिश्रण को छिड़कें – जैसे किचन स्लैब, अलमारी के कोने, डस्टबिन के पास आदि.

ये घरेलू उपाय कैसे करता है काम?

  • दालचीनी और लौंग की तेज गंध चींटियों को बिलकुल पसंद नहीं आती.
  • नींबू का रस उनके दिशा-सूचक ट्रेल (pheromone trail) को मिटा देता है, जिससे वे रास्ता भूल जाती हैं और वापस लौट जाती हैं.

चीटियों से बचाव के कुछ और घरेलू टिप्स

बेकिंग सोडा और चीनी: एक भाग बेकिंग सोडा में एक भाग चीनी मिलाकर रखें. चींटियां इसे खाकर मर जाती हैं.
सिरका और पानी का मिश्रण: बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे करें. चीटियों को यह गंध बर्दाश्त नहीं होती.
नीम का तेल या नीम की पत्तियां: किचन के कोनों में नीम का तेल लगाएं या पत्तियां रखें.

यह भी पढ़ें: दांत में कीड़ा लगने पर काम आएंगे ये 3 कारगर घरेलू नुस्खे, जान लें कैसे करें इस्तेमाल, कैविटी का रामबाण इलाज

बरतें ये सावधानियां:

  • किचन हमेशा सूखा और साफ रखें.
  • खाने की चीजें ढककर रखें, खासकर मिठाइयां और फल.
  • डस्टबिन को रोजाना खाली करें.
  • झूठे बर्तन देर तक न रखें.

बारिश के मौसम में चीटियों से छुटकारा पाना मुश्किल जरूर लगता है, लेकिन अगर सही घरेलू उपाय अपनाएं तो ये परेशानी जड़ से खत्म हो सकती है. दालचीनी, लौंग और नींबू से बना यह घरेलू स्प्रे न सिर्फ सस्ता है, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी है. एक बार जरूर आजमाएं, फर्क साफ नजर आएगा.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Himachal Flood | Maharashtra Rain Alert | Yamuna Water Lavel | Subhanshu Shukla