Lips Care Tips: गर्मियां शुरु हो गई हैं और इसी के साथ तेज धूप और लू हमारी स्किन और हेल्थ दोनों के लिए समस्याएं पैदा करने लगती हैं. गर्मियों में हमें अपना खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. तेज धूप में टैनिंग और सनबर्न से बचने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी हम कई चीजों को नजर अंदाज कर देते हैं. जिनमें से एक है होंठों का फटना. फटे होंठ ना सिर्फ आपको परेशान करते हैं बल्कि ये दिखने में भी अच्छे नहीं लगते हैं. कई बार लिप बाम लगाने के बावजूद भी होंठ फटते हैं. ऐसे में समझ नहीं आता है कि आखिर क्या किया जाए. तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप फटे होंठो से छुटकारा पा सकते हैं.
वजन कम करने के लिए इस तरह से खाना शुरू कर दें केला, तेजी से पिघलेगी जमा चर्बी
होंठों को मुलायम बनाने के घरेलू नुस्खे ( Home Rmedies For Chapped Lips)
शहद
शहद में नेचुरल नमी होती है जो होंठो को मुलायम बनाए रखने में मदद करती है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो होंठो को फटने से रोकने में मदद कर सकते हैं.
मलाई
मलाई में भी नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है. इसको रात में सोने से पहले अपने होंठो पर लगाकर छोड़ दें. आपके होंठों को मुलायम बनाए रखने में ये मदद कर सकती है.
गर्मियों से राहत पाने के लिए इस बार खरबूजे के शरबत को करें अपनी डाइट में शामिल, यहां देखें रेसिपी
नारियल तेल
नारियल तेल से होठों की मसाज करें. यह डेड स्किन को हटाने में मदद करने के साथ होंठों को नम बनाएं रखने में भी मदद कर सकता है.
देसी घी
होंठों के फटने पर आप उसमें देसी घी लगाकर छोड़ दें. रात को सोने से पहले ऐसा करें. सुबह आपको होंठ मुलायम रहेंगे. हर रात ऐसा करने से होंठों को फटने से रोकने में भी मदद मिल सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.