Daliya laddu: कभी खाया है सुपर हेल्दी दलिया का सुपर टेस्टी लड्डू, शेफ कुणाल कपूर ने बताई यूनिक रेसिपी

रोज दलिया खाना काफी बोरिंग भी हो जाता है, ऐसे में अगर आप दलिया के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं दलिया लड्डू बना सकते हैं. मशहूर सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दलिया लड्डू बनाने की यूनिक रेसिपी शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शेफ कुणाल कपूर से सीखें हेल्दी दलिया लड्डू रेसिपी.

अगर आप कुछ टेस्टी और सुपर हेल्दी खाना चाहते हैं, तो दलिया इसके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. दलिया में कैल्शियम, फॉस्फोरस, थाइमिन, फोलेट, मैग्नीशियम, पोटेशियम, जिंक, विटामिन, आयरन, प्रोटीन और फाइबर जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. लेकिन रोज दलिया खाना काफी बोरिंग भी हो जाता है, ऐसे में अगर आप दलिया के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं दलिया लड्डू बना सकते हैं. मशहूर सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दलिया लड्डू बनाने की यूनिक रेसिपी शेयर की है.

Cooking Tips: बीन्स खाने में ही नहीं उसे पकाने के तरीके में भी छुपा है हेल्थ सीक्रेट, भाग्यश्री से सीखिए बीन्स को हेल्दी बनाने की रेसिपी

यहां देखें वीडियो:

A post shared by Kunal Kapur (@chefkunal)

दलिया लड्डू बनाने के लिए सामग्री (Ingredients):

  • दलिया- डेढ़ कप
  • दूध- 3 कप
  • घी- एक बड़ा चम्मच
  • इलायची पाउडर
  • काजू- बारीक कटे
  • बादाम- बारीक कटे
  • चीनी
  • नारियल का बुरादा

गर्मी में खानी चाहिए इन 4 आटे की रोटियां, शरीर रहता है ठंडा और इम्यून सिस्टम भी होता है बूस्ट

दलिया लड्डू बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कुकर गैस पर रखें. गर्म हो जाने पर इसमें घी डालें और पिघलने दें. घी गर्म हो जाने पर इसमें दलिया डाल कर ब्राउन होने तक भूनें. अब इसमें दूध डालें और एक दो बार चलाने के बाद कुकर का ढक्कन बंद कर दें और दो सीटी लगने दें.
  • कुकर ठंडा हो जाए तो इसे खोलकर चेक करें. अगर दूध अब भी अधिक दिख रहा हो तो उसे सुखा लें. दलिया गाढ़ा हो जाने पर गैस बंद कर दें.

बढ़ती उम्र में Skin को रखना है टाइट तो अपनी खाने की थाली में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें, गायब हो जाएंगी फाइन लाइंस

  • अब एक नॉन स्टिक पैन गर्म करें और उसमें कुकर में पका दलिया ट्रांसफर कर लें. इसमें चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं.
  • अब इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स मिला लें. अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें.
  • ठंडा हो जाने पर हथेलियों पर इसके छोटे-छोटे हिस्से लेकर लड्डू बना लें. अब नारियल के बुरादे में रोल कर इसे प्लेट में रखते जाएं. दलिया लड्डू तैयार है.
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी