Healthy Breakfast Tips: नाश्ते बनाएं फाइबर से भरपूर इडली, पढ़ें हेल्दी इडली बनाने का तरीका

Healthy Breakfast Tips: इंडियन हेल्दी ब्रेकफास्ट (Easy Indian Breakfast Recipes) में इडली को सबसे स्वादिष्ट भारतीय नाश्ता (Bharatiya Nashta) माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इडली को सबसे स्वादिष्ट भारतीय नाश्ता (Bharatiya Nashta) माना जाता है.
इसे सांभर करी और ठंडे नारियल और लहसुन की चटनी के साथ परोसा जाता है.
इडली पेट को भरने वाली साबित होती है और पेट के लिए हल्की भी होती है.

Healthy Breakfast Tips: इंडियन हेल्दी ब्रेकफास्ट (Easy Indian Breakfast Recipes) में इडली को सबसे स्वादिष्ट भारतीय नाश्ता (Bharatiya Nashta) माना जाता है. राउंड फ्लफी इडली चावल के बैटर (Idli Batter) से तैयार की जाती है, जिसमें उड़द की दाल भी होती है. बैटर (Idli Batter) यानी इडली के घोल को सांचों में डाला जाता है और स्टीम किया जाता है. इसे ताजी तैयार सांभर करी और ठंडे नारियल और लहसुन की चटनी के साथ परोसा जाता है. इडली पेट को भरने वाली साबित होती है और पेट के लिए हल्की भी होती है. खाने में बेहद स्वादिष्ट और बिजी से बिजी सुबह में खुश्बू और जायका घोल देने वाली इडली सेहत के लिए भी बहुत अच्छी होती है. यह वजन कम करने (Weight Loss & Diet Plans) की आपके लक्ष्य को पूरा करने में भी मदद कर सकती है. हालांकि, इडली में फाइबर की अपेक्षित मात्रा नहीं मिल पाती, जोकि एक आदर्श स्वस्थ नाश्ते (Ideal healthy breakfast) में होनी चाहिए. 

Summer Weight Loss: गर्मियों में वजन कम कैसे करें? बस डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें...

फाइबर क्या है और आपको इसे कितनी मात्रा में लेना चाहिए What Is Fiber And How Much Should You Get Per Day?

अगर आप भी यही सोचा कि आखिर जिस फाइबर को आहार में शामिल करने की बात की जाती है वह है क्या... फाइबर क्या है (What Is Fiber)? असल में फाइबर एक ऐसा न पचने वाला पदार्थ है, जो पौधे से कार्बोहाइड्रेट के रूप में निकाला जाता है. 

Advertisement

गर्मी में पीना चाहते हैं कुछ ठंडा, तो ट्राई करें ये दो बेहतरीन ड्रिंक्स, यहां देखें वीडियो

Healthy Breakfast Tips: इडली को फाइबर से भरपूर बनाने के टिप्स

किस तरह इडली को बनाएं फाइबर से भरपूर | Ways that you can make your idlis richer in fibre:

1. सब्जियां मिलाएं 

अपने नाश्ते को और अधिक फाइबर युक्त बनाने के लिए अपने इडली मिक्स में मटर, ब्रोकोली, कटी हुई बेल मिर्च आदि सब्जियां मिलाएं. ब्रोकली कैलोरी में कम और उच्च गुणवत्ता वाले फाइबर के साथ-साथ एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन से भरपूर होती है. इसे अपने इडली मिक्स में मिला कर भी स्वाद को बढ़ा सकते हैं, उन्हें क्रंची और अधिक आहार के अनुकूल बना सकते हैं. विटामिन-सी के साथ हरी सब्जियों में कैल्शियम और फाइबर की मात्रा भी पाई जाती है. अपने आहार में शामिल करने के लिए इसे आप भाप में उबालकर या भूनकर भी खा सकते हैं. 100 ग्राम ब्रॉक्ली में 2.6 ग्राम फाइबर होता है.

Advertisement

क्या हैं नारियल पानी पीने के फायदे और नुकसान...

2. साबुत अनाज का इस्तेमाल करें

चावल का आटा जो आमतौर पर इडली बनाने के काम आता है, स्टार्च से भरपूर होता है. इडली तैयार करने का एक सेहतमंद तरीका यह है कि आप अपने बैटर को फाइबर से भरपूर रागी या बाजरा और जई जैसे साबुत अनाज को मिलाकर बना लें. रागी मधुमेह के अनुकूल साबुत अनाज है और यह बेहद पौष्टिक है. इसी तरह, जई परिपूर्ण नाश्ता है, क्योंकि वे अच्छे कार्ब्स से भरपूर होते हैं. जरा इडली इडली की हमारी रेसिपी पर एक नजर.

Advertisement

3. इडली को फाइबर से भरपूर बनाने के लिए उसमें शामिल करें मेवे और बीज

आप अपने बैटर में कटे हुए मेवों और बीजों को शामिल करें. इससे आप इडली में ढेर सारा क्रंच, स्वाद और फाइबर मिला सकते हैं. आप कुछ बादाम और काजू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. मेवे और बीज आवश्यक विटामिन और खनिज, साथ ही अच्छे वसा, प्रोटीन और फाइबर में समृद्ध हैं. 

Advertisement

Constipation Home Remedies: कब्ज को दूर करेंगे ये 8 उपाय और घरेलू नुस्खे

Water Intoxication: ज़्यादा पानी पीना हो सकता है खतरनाक, जानें ज्यादा पानी पीने के नुकसान...

Healthy Breakfast Tips: आप अपने बैटर में कटे हुए मेवों और बीजों को शामिल करें.

तो ट्राई करें इन तरीकों को और रहें सेहतमंद.

और खबरों के लिए क्लिक करें.

ये भी पढ़ें - 

Flaxseed Benefits and Side Effects: फायदे ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकती है अलसी, खाएं तो जरा संभल कर...

How Much Toothpaste? टूथपेस्ट की कितनी मात्रा है आपके बच्चे के लिए सही...

World Cancer Day: स्तन कैंसर के खतरे को कम करने में लाभकारी है ये 5 खाद्य पदार्थ

Weight Loss: प्रोटीन से भरपूर ये सब्जियां घटायेंगी वजन, कम करेंगी बैली फैट

Diabetes Management: डायबिटीज है? तो आपके किचन में हर वक्त होनी चाहिए ये 5 चीजें...

Pimple Problem? ये 2 चीजें करेंगी मुंहासे दूर, चेहरे से दाग हटाएगा ये घरेलू नुस्खा

Health Benefits of Fasting: बीमारियों से बचना है तो करें उपवास...

Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates