बढ़े हुए वजन को तेजी से कम करेगा ये सुपरफूड, जानें हेल्दी स्नैक बनाने की रेसिपी

क्या आपने कभी मूली के अप्पे खाएं हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मूली के अप्पे बनाने की आसान सी रेसिपी. ये ना सिर्फ आपका वजन कम करने में मदद कर सकते हैं साथ ही यह आपके पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Healthy Food: वजन कम करने की बात जैसे ही आती है सबसे पहले आपको अपने खानपान पर ध्यान देने की जरूरत पड़ती है. खाने का संतुलित और लो फैट (low fat diet)होना बेहद जरूरी है. ऐसे में हेल्दी फूड और कम ऑयली खाना खाने की सलाह दी जाती है. ऐसे में साउथ इंडियन फूड से अच्छा क्या हो सकता है. भाप में पका हुआ खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आज हम ऐसे ही एक दक्षिण भारतीय डिश के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको स्वाद के साथ मोटापा घटाने में भी मददगार साबित होगा.

जानें कब है Akshaya Tritiya 2023, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, ये रही इस दिन लगाए जाने वाले भोग की खास रेसिपी

अब तक आपने चावल, बेसन और रवे से बन अप्पे खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी मूली अप्पे खाएं हैं? अगर नहीं तो आज हम उसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

गर्मियों से राहत पाने के लिए इस बार खरबूजे के शरबत को करें अपनी डाइट में शामिल, यहां देखें रेसिपी

मूली अप्पे बनाने के लिए सामग्री ( Mooli Appe Ingredients)

  • रवा - 1 कप 
  • प्याज - 2 बारीक कटा हुआ
  • टमाटर - 2 बारीक कटा हुआ
  • मूली - 1 कप कद्दूकस की हुई
  • हरी मिर्च - 3 बारीक कटी हुई
  • हरा धनिया - 3 चम्मच बारीक कटी हुई
  • राई - आधा चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार 
  • तेल - आवश्यक्तानुसार 

Khajur Barfi Recipe: घर पर ऐसे बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर खजूर की बर्फी, खाने वाले आपसे पूछेंगे इसकी रेसिपी

मूली अप्पे कैसे बनाएं ( How to Make Mooli Appe Recipe)

  1. मूली अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में रवे को छान लें. 
  2. अब इसमें सारी सब्जियां डालकर अच्छे से मिक्स करे. 
  3. अब इसमें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. 
  4. इस पेस्ट को अप्पे के सांचे में भरकर दोनों तरफ से अच्छे से सेंके. 
  5. अप्पे पक जाने के बाद इसे प्लेट में निकाल लें. 
  6. अब एक कढ़ाही में तेल डालें और राई डालकर चटकाएं, इसमें अप्पों को डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें. 
  7. आपके टेस्टी मूली अप्पे बनकर तैयार हैं. इसे चटनी के साथ गरमा गरम खाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Share Market खुलते ही हुआ क्रैश, Sensex 1100 अंक लुढ़का | Market Crash
Topics mentioned in this article