सर्दियों में रोज खाएं 1 शकरकंद, बीमारियां रहेंगी कोसो दूर, इन 5 लोगों के लिए है बेहद फायदेमंद

Sweet Potato Health Benefits: शकरकंद जिसे स्वीट पोटैटो के नाम से भी जाना जाता है. ये एक जड़ वाली सब्जी है जिसका सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं किन लोगों के लिए इसका सेवन फायदेमंद हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शकरकंद खाने के फायदे.

Sweet Potato Health Benefits: शकरकंद जिसे स्वीट पोटैटो के नाम से भी जाना जाता है. ये एक जड़ वाली सब्जी है जिसका सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. शकरकंद में फाइबर, विटामिन (जैसे विटामिन ए, सी, और बी 6), और मिनरल्स (जैसे पोटेशियम और मैंगनीज) का उत्कृष्ट स्रोत हैं. इनमें एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं, जिससे पुरानी बीमारियां हो सकती हैं. इसके साथ ही इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स आलू की तुलना में कम होता है जो ब्लड शुगर के लेवल के लेवल के कंट्रोल में रखता है. आइए जानते हैं शकरकंद खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ.

शकरकंद खाने के फायदे ( Beetroot health Benefits)

आज क्या बनाऊं: बैंगन का भरता खाकर हो गए हैं बोर तो इस बार बनाएं शलजम का भरता, स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद

हड्डियों के लिए फायदेमंद- शकरकंद में विटामिन डी पाया जाता है जो हड्डियों की मजबूत बनाने में मदद करता है. यह विटामिन दांतों, हड्डियों, त्वचा और नसों की ग्रोथ व मजबूती के लिए आवश्यक होता है. 

Advertisement

आयरन का अच्छा सोर्स- शकरकंद में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है. शरीर में आयरन की कमी होने पर एनर्जी लो रहती है और इसका असर आपकी इम्यूनिटी पर भी पड़ता है. ऐसे में शकरकंद का सेवन आयरन की कमी को दूर करने में मददगार हो सकता है.

Advertisement

ब्लड शुगर कम करे- शकरकंद में कैरोटीनॉयड नाम का तत्व पाया जाता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. वहीं इसमें पाया जाने वाला विटामिन बी6 डायबिटिक हार्ट डिजीज में भी फायदेमंद हो सकता है. 

Advertisement

किडनी के लिए फायदेमंद- शकरकंद पोटेशियम का एक अच्छा सोर्स माना जाता है. जो आपके नर्वस सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही यह किडनी को हेल्दी रखने में भी अहम भूमिका निभाता है.

Advertisement

इंफ्लेमेशन कम करे- शकरकंद में एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.

Swaad Ka Safar: Jalebi History | जलेबी की तरह ही घुमावदार है उसका इतिहास, जानें जलेबी का कहानी

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई