Dates (Khajoor) Recipes: ऐसे करें खजूर को डाइट में शामिल, मिलेंगे बेमिसाल फायदे

Health Benefits Of Dates (Khajoor): सर्दियों के मौसम में खजूर का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. खजूर को (Dates) डेट्स के नाम से जाना जाता है. खजूर के फायदे पाने के लिए आप खजूर से कई तरह की रेसिपीज बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Benefits Of Dates (Khajoor): खजूर को हार्ट के लिए काफी अच्छा माना जाता है.

Health Benefits Of Dates (Khajoor):  सर्दियों के मौसम में खजूर का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. खजूर को (Dates) डेट्स के नाम से जाना जाता है. खजूर (Dates Health Benefits)के फायदे पाने के लिए आप खजूर से कई तरह की रेसिपीज बना सकते हैं. खजूर में आयरन, मिनरल, कैल्शियम, अमीनो एसिड, फॉस्फोरस और विटामिन्स पाया जाता है. खजूर को आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है. खजूर (Khajoor Benefits) को डाइट में शामिल कर कई स्वास्थ्य समस्याओं से खुद को दूर रख सकते हैं. खजूर खाने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. खजूर को हार्ट के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं इसे डायबिटीज रोगियों के लिए भी गुणकारी माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि खजूर को डाइट में किस तरह से शामिल किया जा सकता है. 

घर पर खजूर से कैसे तैयार करें रेसिपीज |How To Make Date Recipes At Home:

1. डेट्स एंड नट्स लड्डू-

डेट्स एंड नट्स लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट लड्डू हैं. इन्हें खजूर और नट्स से तैयार किया जाता है. ठंड के मौसम में आप अपनी डाइट में इन्हें शामिल कर शरीर को कई लाभ पहुंचा सकते हैं. इन लड्डूओं में चीनी का इस्तेमाल नहीं क्या जाता है. जिसके चलते ये डायबिटीज रोगियों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. लड्डूयों को बनाना बहुत आसान है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

2. डेट्स क्रम्बल-

खजूर को आप अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं और उन्हीं में से एक डेट्स क्रम्बल रेसिपी है, जो खजूर के गुणों से भरपूर है. यह एक फटाफट तैयार होने वाला डिजर्ट है, जिसे स्वाद और सेहत के गुणों से भरपूर माना जाता है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

3. डेट्स मिल्कशेक-

डेट्स मिल्कशेक रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान है. इसे आप केले से लेकर अन्य कई चीजों से बना सकते हैं. इस ड्रिंक का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Palak Egg Curry: हेल्दी और टेस्टी डिनर के लिए बनाएं पालक एग करी
Badam Ke Fayde: सर्दियों में डाइट में क्यों शामिल करना चाहिए बादाम, जानें पांच कारण
How To Keep Spices Fresh: मसालों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स
Diabetes Friendly Recipes: डायबिटीज के हैं मरीज तो इन रेसिपीज को करें ट्राई, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी बरकरार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर मुहर के बाद Nirmala Sitharaman ने दिया Kiren Rijiju को पानी | Rajya Sabha