पुणे नगर निगम चुनाव 2026 में एनसीपी ने जेल में बंद आंदेकर परिवार की दो महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. लक्ष्मी और सोनाली आंदेकर आयुष कोमकर हत्याकांड के आरोपों में जेल से नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. आयुष कोमकर हत्याकांड दो कुख्यात परिवारों के गैंगवार से जुड़ा है, जिसमें 18 साल के युवक की जान चली गई.