वजन कम करने के लिए एक दिन में कितने चिया सीड्स का सेवन करना चाहिए, तभी मिलेगा फायदा

Weight loss: वजन कम करने के लिए अगर आप चिया सीड्स का सेवन कर रहे हैं तो जान लीजिए की एक दिन में कितनी मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए. ज्यादा मात्रा में सेवन फायदे की जगह पहुंचा सकता है नुकसान.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chia Seeds Benefits: एक दिन में कितने चिया सीड्स का सेवन करना चाहिए.

Weight Loss: वजन कम करना आज के समय में लोगों के सामने एक बड़ी समस्या बन गई है. लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल ऐसा हो गया है जिस वजह से लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं. जो कि ना सिर्फ आपके लुक को खराब कर सकता है बल्कि सेहत के लिए भी ये ठीक नहीं होता है. मोटापा आपको कई बीमारियों का शिकार बना सकता है. वेट लॉस के लिए आपको एक्सरसाइज के साथ अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखना पड़ता है. 

वेट लॉस जर्नी में चिया सीड्स जरूर शामिल होते हैं! ये फाइबर, प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ये वेट लॉस से लेकर आपकी स्किन को जवान बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं. आजकल लोगों के बीच ये बीज काफी पॉपुलर हो रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये वेट लॉस में तभी मदद कर सकते हैं जब आप इसका सेवन सही मात्रा में और सही तरीके से करते हैं. वरना इसका सेवन फायदे की जगह आपको नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं कि आपको एक दिन में कितने चिया सीड्स का सेवन करना चाहिए. 

तेजी से कम करना है वजन तो एलोवेरा के साथ मिलाकर पिएं ये 2 चीज, कुछ ही दिनों में लटकती तोंद हो जाएगी अंदर

Advertisement

एक दिन में कितने चिया सीड्स का सेवन करना चाहिए

एक दिन में कितने चिया सीड्स का सेवन करना है ये आपकी उम्र, मेडिकल कंडीशन और डाइट पर निर्भर करता है. मेडिसिन नेट के अनुसार एक दिन में लगभग एक से दो बड़े चम्मच ( 15 से 30 ग्राम) चिया सीड्स का सेवन व्यस्क कर सकते हैं. 

Advertisement

ज्यादा मात्रा में चिया सीड्स का सेवन करने के नुकसान

जिस तरह से किसी भी चीज का ज्यादा सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है ठीक वही चिया सीड्स के साथ भी होता है. इसका ज्यादा सेवन आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है. इसका ज्यादा सेवन करने से पेट फूलना, दस्त और गैस जैसी समस्या हो सकती है. इसके अलावा अगर आप किसी तरह के मेडिकेशन पर हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करना चाहिए. 

Advertisement

कैसे करें सेवन 

चिया सीड्स का सेवन करने के लिए आप इसे 3-4 घंटों के लिए या ओवर नाइट सोक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसे ओटमील, सीरियल्स या स्मूदी पर टॉपिंग के रूप में भी खा सकते हैं. 

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra में Assembly Elections के दौरान बेरोजगारों के नाम पर खाता खोलकर 400 Cr की हेराफेरी?