Sonali Bendre ने इस खास अंदाज में मनाया होली का जश्न, इस टेस्टी फूड को देख आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

Holi Special Puran Poli: होली के रंगो में पूरा देश रंगा हुआ है. हर कोई इस त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. ऐसे में बॉलीवुड भी कहा इससे दूर रह सकता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी होली का जश्न मनाया और उनके होली सेलीब्रेशन में उन्होंने टेस्टी खाना खाया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोनाली बेंद्रे ने खास अंदाज में मनाया होली का जश्न.

Holi 2023: होली के रंगो में पूरा देश रंगा हुआ है. हर कोई इस त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. ऐसे में बॉलीवुड भी कहा इससे दूर रह सकता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी होली का जश्न मनाया और उनके होली सेलीब्रेशन में उन्होंने टेस्टी खाना खाया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें में वो एक प्लेट में पूरन पोली लेकर बैठी हैं और अपने फैंस को होली विश कर रही हैं.

How to Remove Holi Colours: झटपट छूट जाएगा होली का रंग, किचन में रखी इन चीजों का करें इस्तेमाल

यहां देखें वीडियो:

अब जब सोनाली बेंद्रे होली पर टेस्टी पूरन पोली खा रही हैं तो आप के मुंह में भी इसे देख कर पानी तो आ ही गया होगा. तो आइए अब देर किस बात की है चलिए आपको बताते हैं पूरन पोली की रेसिपी. इसे बनाना बेहद आसान है और यकीनन ये खाने में भी बहुत टेस्टी होती है.

Holi 2023: होली से पहले हिना खान ने हेल्दी खाने को कहा 'बाय-बाय', खाने की थाली को देख मुंह में आ जाएगा पानी

पूरन पोली बनाने के लिए चने को दाल को उबालकर उसमें शक्कर मिलाकर उसे पीसा जाता है. फिर दाल को घी में भूना जाता है और आटे में भरकर बेला जाता है. इसे घी में सेंका जाता है जो इसके स्वाद को और भी बढ़ा देता है. गरमा-गरम पूरन पोली और उसे देसी घी के साथ खाने का मजा ही कुछ और होता है. आप भी इस बार मेहमानों को अगर मीठे में कुछ अलग और टेस्टी खिलाना चाहते हैं तो पूरन पोली से बेहतर और क्या हो सकता है. पूरन पोली की पूरी रेसिपी जानने के लिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 को लेकर CEC Gyanesh Kumar ने कहा- 22 November से पहले पूरा होगा चुनाव
Topics mentioned in this article