Guru Purnima 2023 Messages: गुरू पूर्णिमा पर भेजें ये खास शुभकामना संदेश, गुरू को लगाएं इस खास चीज का भोग

Guru Purnima 2023 Wishes: इस खास मौके पर गुरू पूर्णिमा मनाई जाती है. इस साल यह 3 जुलाई को मनाई जा रही है. इस खास मौके पर आप अपने गुरूजनों को कुछ खास संदेश भेज सकते हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए उनको खास भोग भी अर्पित कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Guru Purnima 2023 Wishes, Messages in Hindi: हमारे यहां गुरू का स्थान किसी भगवान से कम नहीं माना जाता है. गुरू के बिना ज्ञान अधूरा होता है इस बात में कोई दो राय नही हैं. गुरू हमें सही पथ पर ले जाता है. इसलिए एक दिन गुरू को समर्पित होता है और इसे हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरू पूर्णिमा मनाई जाती है. पौराणिक ग्रथों के अनुसार इस दिन महर्षि वेद व्यास जी की जन्मदिवस भी होता है. इस खास मौके पर गुरू पूर्णिमा मनाई जाती है. इस साल यह 3 जुलाई को मनाई जा रही है. इस खास मौके पर आप अपने गुरूजनों को कुछ खास संदेश भेज सकते हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए उनको खास भोग भी अर्पित कर सकते हैं. 

लटकती स्किन को करना है टाइट, दाग और झुर्रियों से पाना है छुटकारा तो हर रोज सोने से पहले लगाएं ये फेस मास्क

गुरू पूर्णिमा भोग

इस दिन पूरे मन से महर्षि वेदव्यास की पूजा पाठ करने से पित्र दोष और गुरु दोष दूर हो जाते हैं. मान्यताओं के अनुसार, वेदव्यास ने महाभारत समेत चारों वेदों, 18 महापुराण, ब्रह्म सूत्र की रचना की थी, ऐसे में गुरु पूर्णिमा के दिन आप उनकी विशेष पूजा अर्चना करने के भोग में क्या बना सकते हैं जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement

गुरू पूर्णिमा 2023 कोट्स, मैसेज | Guru Purnima 2023 Wishes, Quotes, Messages in Hindi

  •  गुरू की महिमा है अपरमपार, शिष्यों का ज्ञान देकर करते हैं बेड़ा पार.
  • शिष्यों के प्रेरणा स्त्रोत और मार्गदर्शक गुरू को कोटि-कोटि मेरा नमन.
  • जीवन की हर बाधा में, सरल रास्ता दिखाते हैं, हर मुश्किल से हमको पार लगाते हैं. 
  • पाकर आपको जीवन हो गया है धन्य, मेरे गुरू आपको मेरा नमन.
  • जीवन का दिया हर ज्ञान, मेरे गुरू को मेरा प्रणाम.
  • आपने सिखाया है, आपने ही बताया है. इस जीवन को कैसे जीना है आपने ही बताया है. 

बस 3 चीजों से बनाएं स्‍वादिष्‍ट छैना मुर्की | How To Make Chenna Murki

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article