Hanuman Jayanti 2023 Bhog: हनुमान जयंती इस साल 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. इस दिन भक्तजन हनुमान जी का व्रत भी रखते हैं. मान्यता है कि हनुमान जी का जन्म भोर के समय हुआ था इसलिए इस दिन मंदिरों में सुबह सवेरे से भजन पूजन शुरू हो जाता है. इस दिन विधि विधान से पूजा पाठ के साथ-साथ हनुमान जी के चढ़ावे और भक्तों को अपने आहार का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.आइए जानते हैं क्या चढ़ाने से पवनपुत्र होंगे प्रसन्न और कौन सी वो चीजें हैं जो उनसे दूर रखनी चाहिए.
हनुमान जयंती पूजा शुभ-मुहूर्त | Hanuman Jayanti Puja Shubh Muhurat
आपको बता दें कि इस बार हनुमान जयंती पर पूजन के 6 मुहूर्त बन रहे हैं, इन समयों पर तीनों पहर में इन शुभ मुहूर्त में आप पूजन कर सकते हैं.
1- सुबह 06 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक
2- सुबह 10 बजकर 49 मिनट से दोपहर में 12 बजकर 23 मिनट तक
3- दोपहर में 12 बजकर 23 मिनट से 01 बजकर 58 मिनट तक
4- दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक से 03 बजकर 32 मिनट तक
5- शाम 05 बजकर 07 मिनट से 06 बजकर 41 मिनट तक
6- शाम 06 बजकर 41 मिनट से रात 08 बजकर 07 मिनट तक
पवनपुत्र को ये चढ़ाएं
हनुमान जी को पान का बीड़ा और मीठी चीजें पसंद हैं. भक्तों को उन्हें पान का बीड़ा, गुड़ और चना, चूरमा, केले, लड्डू, बूंदी, इमरती और पंच मेवे जैसी मीठी चीजे चढ़ानी चाहिए. इसके साथ ही पवनपुत्र को केसरी भात का चढ़ावा भी चढ़ाया जा सकता है. इसे तैयार करने के लिए काजू और किशमिश को भूनकर उसमें लौंग डालें . इसमें भींगे चावल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. फिर इसमें पानी और केसर डाल कर पकाएं. बजरंग बली को केले अति प्रिय हैं. उन्हें केले में लौंग लगाकर चढ़ाना चाहिए. बता दें कि उन्हें पंचामृत चढ़ाना मना होता है.
भक्त इनका करें सेवन
भक्तों को हनुमान जयंती के दिन नमक नहीं खाना चाहिए. पवनपुत्र को मीठी चीजें पसंद हैं इसलिए भक्तों को इस दिन मीठी चीजें ही ग्रहण करनी चाहिए. इस दिन सामान्य तौर से जो चीजें प्रभु को चढ़ाई जाती है और दान की जाती है उन्हें ही ग्रहण करना चाहिए. काले चने और बूंदी को मिलाकर बजरंगबली का प्रिय प्रसाद तैयार किया जा सकता है. इस अवसर पर तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए. इस दिन अड्डे, मांस , मछली और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.