शहद में मिलाकर चेहरे पर लगा लें ये चीज गर्मियों में भी दमकेगी स्किन, शहनाज हुसैन ने बताए समर स्किन केयर टिप्स

Skin Care: ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के बताए गये कुछ घरेलु नुस्खे जिनकी मदद से आप आसानी से गर्मी के मौसम में त्वचा को ठंडक दे सकती हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है ग्रीन टी.

Summer Skin Care: गर्मी इस वक्त अपने चरम पर है. जहां भारत के कई हिस्सों में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप अपनी स्किन का खास ख्याल रखें. क्योंकि गर्मी में घर से निकलना बंद नहीं कर सकते हैं. खासतौर से वर्किंग वुमेन के लिए. सूरज से निकलने वाली तेज धूप और गर्म हवाएं स्किन को डल, डैमेज और बेजान बना देती है. वहीं कई लोगों को इस तेज धूप की वजह से स्किन पर रैशेज की समस्या भी होने लगती है. अगर आप भी एक वर्किंग वुमेन हैं या फिर घर पर भी रहती हैं तो आपको अपनी स्किन का खास ख्याल रखना होगा. ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के बताए गये कुछ घरेलु नुस्खे जिनकी मदद से आप आसानी से गर्मी के मौसम में त्वचा को ठंडक दे सकती हैं.

Advertisement

गर्मियों में स्किन का कैसे रखें ख्याल (Shahnaz Husain Summer Skin Care)

Photo Credit: Pexels

आप अपनी स्किन को बेहतर बनाने के लिए घरेलू चीजों की मदद ले सकते हैं. जब आपकी स्किन कूल रहती है तो इससे उसका नेचुरल ग्लो बढ़ता है.  वहीं यह आपकी त्वचा को लंबे समय तक जवां रखने में भी मदद करता है.

सुबह उठने के बाद खाली पेट कितना पानी पीना चाहिए, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

फेस पैक 

आप अपनी स्किन को अच्छा बनाने, पिंपल्स  और ब्रेक आउट्स को कर के स्किन इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है. ग्रीन टी से बना पैक भी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होता है. यह स्किन  में मौजूद ऑयल को कम करने में मदद करता है. आप ग्रीन टी और शहद को मिलाकर फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. शहद एजिंग साइंस को रोके रखने में मदद करता है.

Advertisement

Homemade Night Cream For Glowing Skin | चार चीजों से घर पर बनाएं नाइट क्रीम

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bundelkhand Water Crisis: सरकारी Files में Smart City घोषित झांसी का हाल, पानी को तरसता बुंदेलखंड