Goga Navmi 2023: जानिए कब है गोगा नवमी, इस दिन किस चीज का लगाया जाता है भोग

Goga Navmi 2023: मान्यता है कि संतान सुख की प्राप्ति के लिए और घर में सुख समृद्धि लाने के लिए गोगा नवमी का दिन मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Goga Navmi 2023: इस दिन मनाया जाएगा गोगा नवमी का शुभ दिन.

Goga Navami 2023: सावन खत्म होने के साथ ही भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाती है और भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को गोगा नवमी मनाई जाती है. गोगा नवमी वाल्मीकि समाज का एक प्रसिद्ध त्योहार है, इस दिन वाल्मीकि समाज के आराध्य गोगा देव यानी की जाहरवीर का जन्मोत्सव होता है. इस दिन विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है और नागों की पूजा भी होती है. इस दिन लोग व्रत रखकर गोगा देव से अपनी संतान की लंबी उम्र की कामना करते हैं, उसकी सुख समृद्धि और संतान सुख प्राप्ति के लिए भी यह व्रत किया जाता है.

इस साल कब मनाई जाएगी गोगा नवमी 2023 (Goganavni Muhurt)

अगर आप गोगा नवमी की पूजा करना चाहते हैं या व्रत रखना चाहते हैं तो इस साल गोगा नवमी 8 सितंबर 2023 को आएगी. गोगा नवमी का शुभ मुहूर्त सुबह 7:36 से सुबह 10:45 तक रहेगा, इसके बाद दोपहर का मुहूर्त 12:19 से 1:53 तक रहेगा, तो वहीं शाम की पूजा के लिए 5:01 से 6:35 तक शुभ मुहूर्त है.

टीचर्स डे पर अपने हाथ से अपनी टीचर को बनाकर खिलाएं ये तीन इंडियन स्वीट्स, खाते ही मुंह से निकलेगा वाह

गोगा नवमी का महत्व (Importance of Goga navami)

Advertisement

भारत में खास तौर पर राजस्थान में गोगा नवमी धूमधाम से मनाई जाती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी इसका खासा प्रभाव देखा जाता है. कहा जाता है कि गोगा देव को सांपों का देव भी कहा जाता है और इनकी पूजा करने से निसंतान दंपत्ति को संतान सुख की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं ये भी माना जाता है कि गोगादेव के पास जहरीले से जहरीले सांपों को वश में करने की शक्ति होती है और उनकी पूजा करने से सर्प दोष और सांपों के डसने का डर भी दूर हो सकता है.

गोगा नवमी पूजा विधि और भोग (Bhog recipe)

Advertisement

गोगा नवमी की पूजा करने के लिए सुबह सबसे पहले उठकर स्नान करें, मिट्टी से गोगादेव की मूर्ति बनाएं या फिर उनकी तस्वीर की पूजा करें. उन्हें चावल, रोली, वस्त्र आदि अर्पित करें. गोगा देव के भोग की बात की जाए तो उन्हें खीर, चूरमा के लड्डू या गुलगुला का भोग लगाया जाता है. इतना ही नहीं गोगा नवमी के दिन घोड़े को चने की दाल खिलाने की परंपरा भी है. गुलगुला बनाने के लिए आटे के साथ गड़ को मिलाकर गूंद लें और तेल में छोटा-छोटा गुलगुला तल लें. 

Advertisement

Healthy Cheela Recipes: प्रोटीन और न्यूट्रिशन से भरपूर होता है दालों से बना चीला, वजन कम करना है तो फटाफट नोट कर लें Recipes

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Kumar Vishwas ने Bollywood Star Kid Taimur पर क्या कह दिया?