रात को सोने से पहले बस 1 चम्मच खाएं ये चीज, नींद आएगी ऐसी कि अलार्म भी हार मान जाए

Neend Na Aane Ka Gharelu Upay: अगर आप भी रात को नींद नहीं आती है और अगले दिन नींद पूरी न होने से परेशान रहते हैं, तो यहां जानिए आपको अच्छी नींद लेने के लिए क्या करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Neend Na Aane Ka Gharelu Upay: अच्छी नींद के लिए क्या करें?

Neend Na Aane Ki Samasya Ka Gharelu Upchar: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सबसे मुश्किल काम हो गया है, नींद पूरी करना. लोग घंटों बिस्तर पर करवटें बदलते रहते हैं, सोचते हैं कि कब नींद आएगी और सुबह उठते ही थकान उन्हें घेर लेती है. मोबाइल की स्क्रीन, देर रात का काम, तनाव और गलत खानपान की वजह से स्लीप क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है. कई लोग रात को जल्दी सोना चाहते भी हैं, लेकिन दिमाग शांत ही नहीं होता. ऐसे में सवाल उठता है क्या कोई ऐसा आसान और घरेलू उपाय है, जिससे बिना दवा के गहरी नींद आए?

अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं और अच्छी नींद के लिए घरेलू उपाय तलाश रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहद सरल और असरदार उपाय है. आपको बस रात को सोने से पहले एक चम्मच घी खाना है. यह सुनने में आम लग सकता है, लेकिन घी सिर्फ स्वाद बढ़ाने वाला नहीं, बल्कि नींद का प्राकृतिक इलाज भी है. हजारों साल पहले आयुर्वेद में घी को ब्रेन और नर्व्स सिस्टम को शांत करने वाला माना गया है. सही तरीके से इसका सेवन आपकी नींद को वैसे ही गहरा बना सकता है, जैसे बचपन की नींद, बिना किसी तनाव, बिना किसी रुकावट.

इसे भी पढ़ें: सूखा नारियल दुनिया का वो फल, जिसे फ्लाइट और ट्रेन में ले जाना है गुनाह! फिर भी हर किसी को इसके स्वाद की लत

रात को घी क्यों है फायदेमंद? | Why Is Ghee Beneficial at Night?

1. दिमाग को शांत करता है

घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड और हेल्दी फैट पाए जाते हैं, जो दिमाग की नसों को रिलैक्स करते हैं. इससे दिमाग का तनाव कम होता है और नींद आसानी से आने लगती है.

2. पाचन को बेहतर बनाता है

अगर रात का खाना पूरी तरह पच नहीं पाता, तो नींद बार-बार टूटती है. घी पाचन को मजबूत करता है, आंतों में आराम पहुंचाता है और नींद गहरी होती है.

3. हार्मोन बैलेंस में मदद

घी शरीर में मेलाटोनिन बनाने में मदद करता है, जो नींद का प्राकृतिक हार्मोन है. मेलाटोनिन सही मात्रा में बने तो नींद अपने आप आने लगती है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सिर्फ जीरा और मेथी दाना ही नहीं कोलेस्ट्रॉल को मोम की तरह पिघलाने में मदद करती हैं किचन में रखीं ये चीजें

कैसे और कब खाएं घी?

नींद के लिए घी का सही समय और मात्रा जानना जरूरी है:

  • रात को बिस्तर पर जाने से 10–15 मिनट पहले एक चम्मच देसी गाय का घी लें.
  • चाहें तो इसे गुनगुने दूध में मिलाकर भी पी सकते हैं.
  • ध्यान रहे, ज्यादा सेवन न करें, एक चम्मच काफी है.

कौन लोग इसे जरूर आजमाएं?

  • जिन्हें रात में नींद आने में दिक्कत होती है.
  • जो बार-बार नींद टूटने की समस्या से परेशान हैं.
  • जिन्हें चिंता, ओवरथिंकिंग या तनाव की वजह से नींद नहीं आती.
  • जिनकी सुबह उठते ही थकान बनी रहती है.

इस एक चम्मच के बाद क्या बदलाव दिखेंगे?

अगर आप 7–10 दिन तक ये उपाय लगातार करें, तो आपको इन फायदों का अनुभव होगा:

  • नींद जल्दी आने लगेगी.
  • रात में नींद बीच में नहीं टूटेगी.
  • सुबह तरोताजा महसूस होगा.
  • दिमाग शांत रहेगा और तनाव कम होगा.
  • सुबह अलार्म की जरूरत भी कम पड़ सकती है!

नींद किसी भी दवा, सप्लीमेंट या कॉफी से नहीं सुधरती, यह हमारे खानपान और मन की शांति से जुड़ी होती है. अगर आप रात को सोने से पहले सिर्फ एक चम्मच घी का नियम बना लें, तो आपको वही गहरी, सुकून भरी नींद मिल सकती है, जिसका आज हर कोई सपने देखता है.

Advertisement

Watch Video: ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: CM के बेटे की अनोखी शादी! कितने अमीर हैं मोहन यादव? | Bharat Ki Baat Batata Hoon