घी में मिलाकर खा लें 2 काली मिर्च, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

Black Pepper With Ghee: काली मिर्च भारतीय किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे ना सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने बल्कि, शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Black Pepper With Ghee: काली मिर्च का कैसे करें सेवन.

Black Pepper With Ghee Eating Benefits: भारतीय किचन में मौजूद कई मसाले ऐसे हैं, जो सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करते हैं, बल्कि शरीर को भी कई लाभ पहुंचा सकते हैं और उन्हीं में से एक है काली मिर्च. काली मिर्च को मसालों की रानी भी कहा जाता है. क्योंकि काली मिर्च में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन बी6, विटामिन बी2, मैग्नीशियम, कॉपर, आयरन, फास्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम, सोडियम जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. अगर आप काली मिर्च को घी में मिलाकर खाते हैं, तो इन समस्याओं से बच सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन. 

काली मिर्च को घी में मिलाकर खाने के फायदे- (Kali Mirch Ko Ghee Mein Milakar Khane Ke Fayde)

1. पाचन-

सोने से पहले घी में काली मिर्च को मिलाकर खाने से गैस, अपच और पेट की अन्य समस्याओं से राहत मिल सकती है. अगर आपको पाचन संबंधी समस्याएं है तो इसका सेवन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Cavity Remedies: दांतों के कीड़ों को खत्म कर देती है किचन में मौजूद ये एक चीज, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Advertisement

2. इम्यूनिटी-

काली मिर्च में एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, घी में काली मिर्च को मिक्स करके खाने से इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है.

Advertisement

3. नींद-

अगर आपको नींद ना आने की समस्या है तो आप रात में काली मिर्च को घी में मिक्स करके खा सकते हैं. इससे नींद को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

4. वजन घटाने-

काली मिर्च मेटाबॉलिज़्म को तेज करती है और फैट बर्निंग प्रक्रिया को बढ़ावा देती है. रात में घी के साथ काली मिर्च खाने से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

5. स्किन-

रोजाना रात को घी में काली मिर्च को मिक्स करके खाने से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. क्योंकि घी और काली मिर्च में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं.

महिलाओं के लिए अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने का सबसे सही और प्रभावी तरीका क्या है? डॉक्टर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mock Drill BIG UPDATE: 7 May को Delhi समेत कहां-कहां बजेगा जंग का सायरन, देखें पूरी लिस्ट | BREAKING