वीगन जेनेलिया डिसूजा ने वीगन फूड के साथ सेलीब्रेट की ईद, यहां देखें उनके जश्न की एक झलक

जेनेलिया डिसूजा ने ईद के जश्न में खाया लजीज खाना. वहीं हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा ने भी खास अंदाज में मनाई ईद.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

दुनिया ने हाल ही में ईद-उल-फितर मनाई गई और इस त्योहार में एक चीज जो सबसे खास होती है वो होती है सेवइयां. दूध, इलायची, नट्स और चीनी के साथ पकाई जाने वाली सेवइयां की वजह से ही इस ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है, और ऐसा लगता है कि जेनेलिया डिसूजा ने भी इस पारंपरिक और सदियों पुरानी मिठाई को खाकर "खुशी" पाई है. जेनेलिया को खाने से कितना प्यार है ये बात जगजाहिर है. जेनेलिया अक्सर अपनी फूड डायरी को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी करती हैं. इसके अलावा एक बात जो हम सभी जानते हैं कि वो वीगन हैं.

शिल्पा शेट्टी नाश्ते में खाती हैं टेस्टी और हेल्दी खाना, यहां है इस बात का सबूत- Pics Inside

जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की, जिसमें उनकी ईद की सेवइयां की झलक देखने को मिली हैं, सेंवई से भरा कटोरा जिसमें कटे हुए पिस्ता और काजू के साथ टॉप किया गया था. साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा थैंक्यू नोट भी लिखा. “खुशी तब होती है जब आपका सबसे अच्छा दोस्त स्पेशल रूप से आपको सेवइयां खीर (वीगन) भिजवाता है … धन्यवाद मेरे प्यारे मुश्ताक शेख. मेरी तरफ से मामा को भी थैंक्यू देना.”

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

Photo Credit: Instagram

यह अकेली जेनेलिया नहीं थी. उनके अलावा कई और भी बॉलीवुड सितारों अपने ईद के जश्न की एक झलक दिखाई. इस लिस्ट में हुमा कुरैशी भी एक थीं. एक्ट्रेस ने भाई साकिब सलीम, माता-पिता के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा के अलावा कुछ और दोस्तों के साथ इस जश्न को मनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने ईद समारोह के कुछ स्पेशल पलों को पोस्ट किया. जिसमें हम उनकी मेज पर सजे हुए लजीज खानों को देख सकते थे. वीडियो में कुछ खस्ता पापड़ के बगल में नींबू के स्लाइस के साथ प्याज और टमाटर से बने सलाद की थाली नजर आई है. मसूर दाल के साथ मटन और चिकन कुछ ब्रेड के साथ परोसे गए. इसके साथ चिकन और मटन बिरयानी के साथ दही और हरी चटनी ने इन सबको पूरी तरह से कंपलीट किया . पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "लंच टाइम."

Advertisement

Photo Credit: Instagram

Photo Credit: Instagram

Ovarian Reserve: क्या होता है, और कैसे और क्यों बढ़ती उम्र के साथ कम होता है ओवेरियन रिजर्व...

 

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां
Topics mentioned in this article