गाजर का हलवा: स्वाद या सेहत का दुश्मन? जानें किन लोगों को नहीं खाना चाहिए

Gajar Ka Halwa Side Effects: क्या आपने कभी सोचा है कि यह स्वादिष्ट मिठाई हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होती? यहां जानिए गाजर का हलवा किन लोगों को नहीं खाना चाहिए और इसके लिए हेल्दी ऑप्शन क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gajar Ka Halwa Side Effects: गाजर का हलवा कब और किन लोगों को नहीं खाना चाहिए?

Gajar Ka Halwa Side Effects: सर्दियों का मौसम आते ही जिस मिठाई की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, वो है गाजर का हलवा. गर्मागर्म, घी में तला हुआ, सूखे मेवों से सजा हुआ यह हलवा न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि इसे देखकर ही मुंह में पानी आ जाता है. घरों में त्योहारों, मेहमानों और खास मौकों पर इसका जरूर बनना तय होता है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि यह स्वादिष्ट मिठाई हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होती? गाजर में विटामिन ए, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं, जो आंखों, त्वचा और पाचन के लिए अच्छे माने जाते हैं. लेकिन, जब इसे दूध, चीनी और घी के साथ पकाया जाता है, तो इसका पोषण संतुलन बदल जाता है. यही वजह है कि कुछ लोगों को गाजर का हलवा खाने से परहेज़ करना चाहिए. आइए जानते हैं कि किन लोगों को गाजर का हलवा नहीं खाना चाहिए और क्यों.

गाजर का हलवा किन लोगों को नहीं खाना चाहिए? | Who Should Not Eat Gajar Ka Halwa?

1. डायबिटीज के मरीज

गाजर का हलवा बनाने में चीनी की मात्रा काफी ज्यादा होती है. यह ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है. अगर बहुत मन हो तो शुगर-फ्री विकल्प चुनें या गुड़ से बना हलवा खाएं, लेकिन सीमित मात्रा में.

2. हाई कोलेस्ट्रॉल वाले लोग

गाजर का हलवा अक्सर घी और मावा में पकाया जाता है, जिससे इसमें सैचुरेटेड फैट बहुत बढ़ जाता है. यह कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकता है और दिल की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. हलवा बनाते समय घी की मात्रा कम रखें या नारियल तेल जैसे हेल्दी विकल्प अपनाएं.

इसे भी पढ़ें: आज डिनर में क्या बनाऊं: प्रोटीन का पॉवर हाउस है इस चीज से बना हलवा, नोट करें आसान रेसिपी

3. वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोग

अगर आप वेट लॉस मोड में हैं, तो गाजर का हलवा आपकी मेहनत पर पानी फेर सकता है. इसमें कैलोरी, फैट और शुगर तीनों ही ज्यादा होते हैं. एक छोटा चम्मच स्वाद के लिए चल सकता है, लेकिन इसे रेगुलर डाइट का हिस्सा न बनाएं.

Photo Credit: Pexels

4. लैक्टोज इन्टॉलरेंस वाले लोग

गाजर का हलवा दूध और मावा से बनता है, जो लैक्टोज से भरपूर होता है, जिन लोगों को दूध से एलर्जी या लैक्टोज इन्टॉलरेंस है, उन्हें इससे पेट दर्द, गैस और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. प्लांट-बेस्ड दूध जैसे बादाम या ओट मिल्क से बना हलवा ट्राय करें.

Advertisement

5. माइग्रेन या सिरदर्द से पीड़ित लोग

कुछ लोगों को चीनी और डेयरी प्रोडक्ट्स से माइग्रेन ट्रिगर हो सकता है. गाजर का हलवा इन दोनों का मेल है, इसलिए सावधानी जरूरी है. हलवा खाने के बाद अगर सिरदर्द बढ़े तो इसे पूरी तरह बंद कर दें.

इसे भी पढ़ें: अंडे का छिलका जल्दी उतारने के लिए क्या करें? उबलते समय डालें ये चीज, खुद-ब-खुद निकलेगा कवर

Advertisement

गाजर का हलवा स्वाद में जितना लाजवाब है, उतना ही कुछ लोगों के लिए जोखिम भरा भी हो सकता है. अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसे खाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर होगा. सेहत और स्वाद का संतुलन बनाए रखना ही समझदारी है.

Asthma Treatment | अस्थमा: लक्षण, कारण, इलाज | Asthma/Dama ke Lakshan, Ilaj

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Faridabad में मिला 360kg विस्‍फोटक, डॉक्‍टर रच रहा था दिल्‍ली को दहलाने की साजिश? | Delhi Breaking