G20 Summit India: शेफ कुणाल कपूर ने विदेशी मेहमानों की पत्नियों के लिए बनाया स्पेशल लंच

Kunal Kapoor G20: शेफ कुनाल कपूर ने भारत आए विदेशी मेहमानों की पत्नियों के लिए बनाया स्पेशल खाना. पोस्ट कर के जाहिर की खुशी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
G20 Summit: शेफ कुणाल कपूर ने बनाया समिट में स्पेशल खाना.

दिल्ली में G20 समिट में आए मेहमानों के लिए भारत में खास इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा से लेकर के खान-पान तक का विशेष ख्याल रखा गया है. बता दें कि इन सब के दौरान फेमस शेफ कुणाल कपूर ने यूके, जापान और तुर्किए की फर्स्ट लेडीज के लिए स्पेशल लंच तैयार किया. उन्होंने इन मेहमानों के लिए खास डिश तैयार की. G20 में मेहमानों के लिए बनाए गए स्पेशल खाने को लेकर कुणाल कपूर ने अपनी खुशी भी जाहिर की है. 

शेफ कुणाल कपूर ने इस खुशी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और खुशी जाहिर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन लिखा,"जी-20 शिखर सम्मेलन में यूके, जापान और तुर्की की  फर्स्ट लेडीज के लिए खाने बनाने का अवसर पाकर बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. एक महत्वपूर्ण अवसर जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा!"

जी-20 में मेहमानों को सर्व किए जाएंगे मिलेट, रागी, पनीर और मखाना से बने ये तमाम व्यंजन, इन राज्यों से ये डिशेज...

यहां देखें पोस्ट 

पहली फोटो में शेफ कुणाल कपूर के साथ  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति हैं.  दूसरी फोटो में उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशादा की पत्नी हैं. तीसरी फोटो में तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान की पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. 

दही के गोले, मसालेदार चटनी, मुंबई पाव के साथ बाकरखानी से सजी है महमानों की थाली, देखें G20 Summit का पूरा Dinner Menu

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करके भी अपनी खुशी जाहिर की थी. ट्वीट में उन्होंने लिखा, हम लोग इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर मना रहे हैं, जिसके तहत मिलेट्स से बने कई भारतीय व्यंजनों का स्वाद दुनिया तक पहुंचाने का समय है.

यहां देखें ट्वीट

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?
Topics mentioned in this article