French Toast recipe: ब्रेकफास्ट में खाना चाहते हैं कुछ हेल्दी और स्वीट तो झटपट बनाएं ये फ्रेंच टोस्ट

Butter Banana French Toast: अगर आप भी एक ही तरह का ब्रेकफास्ट कर-करके हो गए हैं बोर तो ये टाइम है कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट का. ब्रेकफास्ट हमारे दिन का सबसे जरूरी मील में से एक माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
French Toast recipe: फ्रेंच टोस्ट मीठे और नमकीन दोनों तरह के होते हैं.

Peanut Butter Banana French Toast: अगर आप भी एक ही तरह का ब्रेकफास्ट कर-करके हो गए हैं बोर तो ये टाइम है कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट का. ब्रेकफास्ट हमारे दिन का सबसे जरूरी मील में से एक माना जाता है. और आज हम आपके लिए पीनट केला फ्रेंच टोस्ट की एक स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं, जो निश्चित रूप से आपके मेनू में होनी चाहिए. फ्रेंच टोस्ट मीठे और नमकीन दोनों तरह के होते हैं. लेकिन आज हम आपको मीठे फ्रेंच टोस्ट के बारे में बता रहे हैं जो आपकी मीठे की क्रेविंग को भी दूर करने में मददगार हो सकता है. असल में फ्रेंच टोस्ट दूध, ब्रेड, अंडे, मेपल सिरप और अन्य सामग्री से बना एक स्वीट डिश है. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं फ्रेंच टोस्ट बनाने की रेसिपी.

सामग्री-

  • 3 केला
  • 3 अंडे
  • 2 टी स्पून शहद 
  • 1/4 टी स्पून नमक
  • 8 ब्रेड 
  • 4 टी स्पून बटर
  • क्रीम
  • शुगर
  • दालचीनी पाउडर 

Sawan Vrat Diet Tips: सावन सोमवार व्रत में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, यहां जानें...

विधि-

  • एक मिक्सिंग बाउल में अंडे को फेंट लें.
  • फिर इसी मिश्रण में शहद, क्रीम, शुगर दालचीनी पाउडर, और नमक को एक साथ मिला लें. 
  • पैन में 2 ब्रेड के स्लाइस रखें और गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं.
  • सभी ब्रेड के साथ दोहराएं.
  • ब्रेड को मिश्रण में डुबोएं, हर तरफ कुछ सेकंड के लिए भीगने दें.
  • एक पैन में बटर डालकर मिश्रण डालें और पकने के बाद एक तरफ रख दें.
  • धीमी आंच पर पकाएं. 
  • फिर मेपल सिरप, व्हीप्ड क्रीम और केला के साथ सर्व करें.  

Monsoon में पेट को रखना है हेल्दी तो इन Foods का करें सेवन, नहीं होगा पेट खराब

Mango Lemonade Recipe: कैसे बनाएं मैंगो लेमनेड | मैंगो लेमनेड बनाने की वि​धि

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Indian Army ने ऑर्डिनेंस डिपो में विशाल भंडारे का किया आयोजन | UP News