आइसक्रीम खाने के शौकीन एक बार जरूर देख लें ये वीडियो, देखें फैक्ट्री में किस तरह की जाती है तैयार

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैक्ट्री में आइसक्रीम बनाते दिखाया जा रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी आइसक्रीम खाने से पहले एक बार सोचेंगे जरूर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये आइसक्रीम मात्र 10 रुपए में बेची जाती है.

आइसक्रीम लवर्स सावधान हो जाएं! इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो ने लोगों के दिमाग को खराब कर दिया है. उस वीडियो में अनहाइजेनिक तरीके से आइसक्रीम को बनाते हुए दिखाया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक दुकान का है जहां एक लोकल वेंडर ऑरेंज पॉप्सिकल्स बना रहा है. इस वीडियो को, हम्बिफूडी ने शेयर किया है. इस वीडियो की शुरूआत होती है ऑरेज सीरप को पॉप्सिकल मोल्ड में डालने से. इसके बाद, वह दूध डालता है और सांचे को फ्रीजर में रख देता है. कैप्शन में बताया गया है कि इन्हें 10 रुपये में बेचा जाता है.

यहां देखें वीडियो:

इस वीडियों में जिस तरह से आइसक्रीम को बनाया गया है और उसको फ्रीज करने से लेकर निकालकर पैक करने तक जिस तरह के बरतनों का यूज किया गया है वो बहुत ही गंदे नजर आ रहे थे. जिसे देखकर उस आइसक्रीम को खाने का मन तो बिल्कुल नहीं करेगा. इस वीडियो के वायरल होते ही एक यूजर ने लिखा, "फिर कभी लोकल ब्रांड नहीं खरीदना."

Advertisement

एक यूजर ने कहा, "मम्मी-पापा सही बोलते हैं ये सीवर पानी से बनता है. ये सीवर के पानी का यूज करते हैं."

Advertisement

इसी तरह की फीलिंग के बारे में बात करते हुए, एक व्यक्ति ने कहा, "मम्मी सही थीं.. सीवर का पानी इस्तेमाल करते हैं ये लोग."

Advertisement

ये भी पढ़ें: बनारस घूमने जाएं, तो बनारसी पान से लेकर कचौरी तक, यहां की इन 7 फेमस डिशेज को चखना न भूलें

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट किया, "पृथ्वी पर वे सब कुछ प्लास्टिक मग और पेंट की बाल्टियों में क्यों तैयार करते हैं?" 

कुछ लोगों ने तुरंत कहा कि यह आज इंटरनेट पर "सबसे अनहेल्दी चीज़" है.

ट्रे की ओर इशारा करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, "आइसक्रीम ट्रे बहुत गंदी है. अस्वस्थ भी है."

इसी बीच एक यूजर ने मजाक करने की कोशिश की. "हाहा अब सब लोग हाइजीनिक हो गए हैं स्कूल में ये लोग ये सब खाते हैं."

कुछ लोगों ने इसे "इंडियन इम्यून बूस्टर" कहा

एक खाने के शौकीन ने कहा, "मेरी गलती, मैंने यह रील देखी."



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका