डॉली चायवाला ने गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पिलाई अपनी स्पेशल चाय, यहां देखें वीडियो

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स की बैठक में डॉली टपरी चाय वाला की चाय पी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

गुरुग्राम में एक यूट्यूबर इन्फ्लुएंसर मीट में हरियाणा से सीएम ने पी खास चाय.

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को चाय सर्व करने के बाद इंटरनेट सनसनी बनें डॉली चायवाला ने हाल ही में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की. एएनआई के मुताबिक, गुरुग्राम में यूट्यूबर इन्फ्लुएंसर्स मीट हुई थी. इसका एक वीडियो एक्स पर हरियाणा के सीएम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया था.

वीडियो में डॉली चायवाला अपनी सिग्नेचर बोल्ड ड्रेस पहने हुए, अपनी स्पेशल चाय बनाते हुए और अनोखे अंदाज में सीएम को सर्व करते हुए दिखाई दे रही हैं. वो अपनी फेमस चाय को तीन कप में डालते हैं, सीएम दो और लोगों के साथ इसका आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें: बिना चश्मे के देखने में होती है परेशानी तो रात को दूध के साथ ये हरी चीज मिलाकर पीना आंखों के लिए हो सकता है फायदेमंद 

यहां देखें वीडियो:

Advertisement

बता दें कि सीएम सैनी ने 23 अप्रैल को गुरुग्राम में YouTubers और इंफ्लुएंसर्स के साथ एक मीटिंग की. इसमें देश भर के अलग-अलग स्टेट से  YouTubers और इंफ्लुएंसर्स लोग शामिल हुए थे.

Advertisement

सभी से मिलने के बाद सीएम ने कहा, ''आज की यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स मीट में देश भर से यंग लोग आए. उनसे बातचीत करके मुझे अच्छा लगा...यूट्यूब के जरिए वे लोगों तक अच्छी बातें और जानकारी फैला रहा हैं.''

डॉली चायवाला, जिनका असली नाम सुनील पति है, की इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, जहां वह अपनी रील्स और फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

कुछ दिन पहले डॉली ने दुबई के बुर्ज खलीफा से अपना एक वीडियो शेयर किया था. क्लिप में, डॉली एक आलीशान गाड़ी से पहुंचे, जिसके बाद दो फेमस सोशल मीडिया पर फेमस लोगों ने उनका वेलकम किया, जिन्हें 'बड़े भाई छोटे भाई' के नाम से जाना जाता है. इसके बाद उन्होंने बुर्ज खलीफा की 148वीं मंजिल से दुबई के व्यूज के मजे लिए और कॉफी पी.

फरवरी में, डॉली ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया, जब माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ नागपुर में अपने स्टॉल में चाय पीते हुए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस बात को माना कि वो पहले बिल-गेट्स को नहीं जानते थे.

Advertisement

Arvind Kejriwal के Tihar में आम खाने का विवाद, जानिए क्या Mango बढ़ाता है Sugar | Sawaal India Ka
 



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Topics mentioned in this article