Diwali Dessert Recipes: इन 6 स्वादिष्ट मिठाईयों के साथ मनाएं दिवाली का यह खास त्योहार

Diwali Dessert Recipes: दिवाली के मौके पर घर की साफ सफाई, सजावट और रंगोली के अलावा बहुत सी मिठाईयां भी तैयार की जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Diwali 2022: इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी.

भारत में कोई भी त्योहर बिना मिठाई के पूरा नहीं होता है. मिठाई हर भारतीय त्योहार का मुख्य आकर्षण रहती हैं. वे उत्सव की भावना में उत्साह जोड़ती देती हैं. जैसाकि ही हम सब जानते हैं कि दिवाली का त्योहार नजदीक ही है और लोगों ने उत्सव के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी.  दिवाली के मौके पर घर की साफ सफाई, सजावट और रंगोली के अलावा बहुत सी मिठाईयां भी तैयार की जाती हैं. दिवाली दिन मिठाइयों से सजी टेबल देखकर हम उनका मजा लेने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. पारंपरिक रूप से दिवाली के समय में कई घरों में बेसन के लड्डू और खीर बनाई जाती है लेकिन आप इस दिवाली कुछ आसान और अलग डिजर्ट रेसिपीज ट्राई करना चाहते हैं तो हमने फेस्टिवल को ध्यान रखते हुए एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप इस बार दिवाली पर बनाकर अपने परिवार और फ्रेंड्स इम्प्रेस कर सकते हैं नीचे देखिए.

Diwali 2022: इस स्पेशल थाली के साथ मनाएं दिवाली का त्योहार

दिवाली पर इस बार बनाएं ये पांच डिजर्ट:

काजू कतली रेसिपी

काजू कतली हमेशा दिवाली के लिए क्लासिक रेसिपी रही है. काजू कतली जितनी खाने में स्वाद लगती है बनाने में भी बेहद ही आसान है आप चाहे तो हमारी इस रेसिपी के साथ इसे घर पर बना सकते हैं.

काजू पिस्ता रोल

काजू कतली से हटकर कुछ बनाने के लिए आप इस बार यह काजू पिस्ता रोल आजमा सकते हैं. काजू के आटे में एक स्वादिष्ट पिस्ता भरा हुआ है और एक रोल के आकार बनाया जाता है. तो क्यों न इस बार इस यूनिक रेसिपी को ट्राई करें.

Advertisement

मैसूर पाक

अपने नाम की तरह यह रेसिपी मैसूर पैलेस की रसोई में उत्पन्न हुई थी और इस पारंपरिक मिठाई को सिर्फ चार चीजों से तैयार किया जा सकता है. इस मिठाई का एक टुकड़ा आपको रॉयल्टी तक पहुंचाने के लिए काफी है.

Advertisement

बादाम रोज रबड़ी

यह बादाम गुलाब रबड़ी रिच और बेहद ही स्वादिष्ट होती है. खीर तो इस त्योहार के मौके पर कई बार बनाई होगी लेकिन गुलाब की पंखुडि़यों, पिस्ते, ड्राई फ्रूट्स से तैयार रबड़ी घर आए मेहमानों को इम्प्रेस करेगी.

Advertisement

मोहनथाल

मोहनथल बेसन से बनाई जाती है।. यह राजस्थान और गुजरात में लोकप्रिय है और इसे घर पर बनाना बेहद आसान है. त्योहारी सीजन में बनाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

Advertisement

नारियल तिल लड्डू

यह एक क्विक एंड इजी डिजर्ट मिठाई रेसिपी है और सिर्फ तीन चीजों के साथ इस टेस्टी मिठाई को आप दिवाली के मौके पर बना सकते हैं.

Diwali 2022: घर पर कैसे बनाएं काजू-खोया बेसन के लड्डू- video inside

इन रेसिपीज को ट्राई करें और हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं कि आपको यह रेसिपी कैसी लगी!

Featured Video Of The Day
Odisha Parv 2024 में PM Modi ने Tea Stall पर रुककर चाय पी