Diabetes Diet for Navratri: नवरात्रि में ब्लड शुगर को रखना है कंट्रोल, तो अपनाएं ये टिप्स, जानिए क्या खाने से बचना है जरूरी

Diabetes Diet for Navratri: नवरात्रि में नौ दिनों तक मां शक्ति की पूजा-अर्चना के लिए भक्त उपवास रखते हैं. डायबिटीक लोगों को नौ दिनों के इस व्रत को करने के लिए विशेष सावधानी की जरूरत होती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Diabetes Diet for Navratri: नवरात्रि में ब्लड शुगर को रखना है कंट्रोल, तो अपनाएं ये टिप्स, जानिए क्या खाने से बचना है जरूरी
Diabetes Diet for Navratri: डायबिटीज के मरीज व्रत में ना खाएं ये चीजें.

Diabetes Diet for Navratri: डायबिटीज के मरीजों के लिए नौ दिन का नवरात्रि व्रत रखना ठीक है या नहीं यह मरीज की स्थिति और उनके ब्लड में शुगर लेवल पर निर्भर करता है. ऐसे लोग जिन्हें ब्लड में शुगर लेवल पर कंट्रोल रखने में कठिनाई होती है उन्हें इस लंबे व्रत से परेशानी हो सकती है. ऐसे में डायबिटीज से ग्रस्त लोगों को व्रत के लिए अपना डाइट प्लान डॉक्टर और डाइटीशियन से सलाह लेकर बनाना चाहिए. इसके साथ ही ब्लड में शुगर लेवल की नियमित जांच करते रहना चाहिए. आइए जानते हैं नवरात्रि में ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए हेल्दी फास्ट के टिप्स और क्या खाने से बचना चाहिए.

डायबिटीज के मरीजों के लिए नवरात्रि डाइट टिप्स (Navratri Diet Tips For Diabetic Patients)

1. उपवास में शुगर लेवल रखें मैनेज-

अगर उपवास के दौरान डायबिटीज की दवाएं ले रहे हैं लेकिन नियमित खाना नहीं खा रहे हैं तो शुगर लेवल के बहुत कम हो जाने का खतरा हो सकता है. इसके साथ ही उपवास खोलने के बाद जरूरत से ज्यादा खा लेने से शुगर लेवल के बढ़ने का खतरा रह सकता है.

ये भी पढ़ें- Easy Sabudana Dishes: नवरात्रि व्रत में साबूदाने से बनाएं ये 3 आसान रेसिपी, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी दुरुस्त

Advertisement

2. लंबे समय तक भूखे न रहें-

डायबिटीज के मरीजों को नवरात्रि के उपवास में लंबे समय तक भूखा नहीं रहना चाहिए. इससे शुगर लेवल घटने का खतरा रहता है. बेहतर होगा कि थोड़ी थोड़ी देर बाद कुछ न कुछ खाते रहें. खासकर लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स जैसे दही या छाछ, सब्जियों का सूप, मूंगफली, अलसी के बीज, बादाम, अखरोट, कद्दू के बीज जैसी चीजें खाना चाहिए. प्रोटीन के लिए पनीर खाएं.

Advertisement

3. क्या खाएं-
नवरात्रि के व्रत के दौरान खाएं जाने वाले कुट्टू का आटा, लौकी, समा के चावल काफी हेल्दी होते हैं. कुट्टू के आटे में कॉम्प्लेक्स कार्ब्स पाया जाता है और यह डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छा होता है. इसकी रोटी बनाकर दही के साथ खाना चाहिए. समा के चावल को खिचड़ी बनाकर और दूध को गुड़ के साथ ले सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Milk Shakes For Navratri: नवरात्रि व्रत के दौरान पूरे दिन बने रहना है एनर्जेटिक तो इन Milkshakes के साथ करें दिन की शुरुआत

4. क्या न खाएं-

Advertisement

भले ही कुट्टू का आटा, लौकी, समा के चावल हेल्दी होते हैं, लेकिन इन्हें फ्राई या पकौड़े के रूप में खाना डायबिटीज के मरीजों के लिए ठीक नहीं माना जाता है. पूरी की जगह हरी सब्जियां डालकर चीले के रूप में खाना बेहतर होगा. दिन भर में 200 ग्राम से ज्यादा फल नहीं खाना चाहिए. कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत