‘2000 का नोट लाओ और 3 हजार का खाना खाओ’, दिल्ली के रेस्टोरेंट की खास स्कीम

अगर आपके पास भी 2 हजार के नोट हैं और आप इनको बदलने के लिए परेशान हैं और आपके पास बैंक में लाइन लगाने का टाइम नहीं है तो आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 2 हजार के नोट को लेकर एक खास स्कीम निकाली है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
2000 का नोट देने पर मिलेगा 3000 का फायदा.

आठ नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी की घोषणा के बाद एक हलचल मच गई थी, और एक बार फिर से ऐसा ही कुछ हुआ. जब रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट वापसी करने की घोषणा की. इस घोषणा के बाद लोग अपने पास रखे 2 हजार के नोट बैंकों में जमा कराने लगे हैं. वहीं इसके बाद अधिकांश लोगों, खासकर दुकानदारों ने 2 हजार के नोट लेने से इनकार कर दिया है. अगर आपके पास भी 2 हजार के नोट हैं और आप इनको बदलने के लिए परेशान हैं और आपके पास बैंक में लाइन लगाने का टाइम नहीं है तो आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 2 हजार के नोट को लेकर एक खास स्कीम निकाली है. इस रेस्टोरेंट में आप 2 हजार नोट दीजिए और 3 हजार रुपये का खाना खाइए. 

कोलकाता के वायरल रसगुल्ला रोल पर अटका यूजर्स का दिल, कही ये बातें

क्या है अडोर 2.1 रेस्टोरेंट की स्कीम

दरअसल नई दिल्ली की जान कहे जाने वाले कनॉट प्लेय में स्थित अडोर 2.1 नाम के रेस्टोरेंट ने 'अब दुविधा में भी सुविधा है' नाम की स्कीम की शुरुआत की है. इसके चलते आपके 2 हजार के नोट को बदलने के लिए बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. आपको बस इस रेस्टोरेंट में आना है है दो हजार का नोट देकर इसके बदले तीन हजार रुपये तक का खाना व ड्रिंक्स ऑर्डर करना है. यानी आपका 2 हजार का नोट भी चल जाएगा और आप 1 हजार रुपये ज्यादा का खाना भी खा सकेंगे. यह स्कीम 31 जुलाई तक चलेगी. 

D2 हजार के 5 नोट पर डबल मुनाफा!

इतना ही नहीं, अगर इस रोस्टोरेंट में आप 2 हजार के 5 नोट यानी 10 हजार रुपये लेकर आते हैं तो आपको प्रिविलेज मेंबरशिप कार्ड दिया जाएगा. इस कार्ड के जरिए आप 20,000 रुपये का ऑर्डर एक साल के अंदर कर सकते हैं. यानी 50 प्रतिशत का मुनाफा. हालांकि ये ऑफर केवल 1,000 कार्ड तक सीमित है. 

Advertisement

जापानी एंबेसडर को बेहद पसंद आया भारतीय खाना, गोलगप्पे, बाटी चोखा के साथ लिए बनारसी पान के मजे- यहां देखें वीडियो

Advertisement

वहीं मेंबरशिप वाले व्यक्ति अगर आप अपने बर्थडे या एनिवर्सरी पर यहां आते हैं तो उनको कॉम्पलिमेंटरी केक भी दिया जाएगा. वहीं साल भर में अगर लिमिट 20 हजार के पार चली जाती है तो इससे ऊपर के बिल पर भी मेंबरशिप होल्डर्स को 35 प्रतिशत छूट दी जाएगी.

Advertisement

कहां स्थित है 

एड्रेस: N -55-56 and 88-89

आउटर सर्कल, कनॉट प्लेस,

नई दिल्ली - 110001

फोन: 9811766888

टेस्‍ट और हेल्‍थ के लिए खाएं चटनी

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article