दही के साथ चीनी या नमक क्या खाना है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद, जानिए रखना चाहिए किन बातों का ध्यान

Curd with Sugar vs Curd with Salt: दही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. कई लोग इसे मीठा खाते हैं तो कई लोग इसे नमक मिलाकर खाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दही को चीनी या फिर नमक किस के साथ खाना ज्यादा बेहतर है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Curd with Sugar vs Curd with Salt: दही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. कई लोग इसे मीठा खाते हैं तो कई लोग इसे नमक मिलाकर खाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दही को चीनी या फिर नमक किस के साथ खाना ज्यादा बेहतर है. आइए जानते हैं कि दही को खाने का सही तरीका क्या है.

दही के साथ नमक 

अगर आप डायबिटीज पेशेंट है तो आपको दही के साथ चीनी का सेवन नहीं करना चाहिए. डायबिटीज में दही को नमक के साथ खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. लेकिन अगर आप हाई बीपी के मरीज हैं तो दही के साथ नमक खाना नुकसानदायक हो सकता है. वहीं बात करें नमक की तो ये कई एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन दही में नमक मिलाकर खाने से इसमें मौजूद गुड बैक्टीरिया काफी हद तक खत्म हो सकते हैं. वहीं नमक वाले दही का ज्यादा सेवन करने से हाइपरटेंशन की समस्या भी हो सकती है.

दही के साथ चीनी 

दही के साथ चीनी मिलाकर पीना पाचन तंत्र के लिए अच्छा माना जाता है. दही में शक्कर मिलाकर पीने से इसमें पाए जाने वाले गुड बैक्टीरिया नष्ट नहीं होते हैं और ये पेट की जलन को भी शांत करता है. लेकिन ऐसा भी माना जाता है कि कई बार दही के साथ शक्कर मिलाकर खाने से वेट गेन हो सकता है क्योंकि ऐसा करने से हाई कैलोरी कंटेंट से भरपूर हो जाता है.

Advertisement

किस तरह दही खाना है फायदेमंद

दही में थोड़ी मात्रा में नमक या चीनी मिलाकर खाने का कोई नुकसान नहीं है, लेकिन अगर आपको डायबिटीज , ब्लड प्रेशर या मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसका सेवन करते वक्त कुछ इससे होने वाले नुकसान को लेकर सावधान भी रहना चाहिए. ऐसे में, डॉक्टर्स बताते हैं कि दही को बिना नमक या चीनी मिलाए खाना ही सबसे बढ़िया ऑप्शन है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow News: समस्तीपुर-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में रेल कर्मी की हत्या | Humsafar Express | UP