बालों की इन समस्याओं को दूर करने में मददगार है किचन में मौजूद ये छोटा सा मसाला, जानें इस्तेमाल करने तरीका और फायदे

Clove Water For Hair: लौंग का पानी एक सरल और असरदार तरीका है जिससे बालों की समस्याओं को कम किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cloves For Hair: बालों के लिए लौंग के फायदे.

Clove Water For Hair Growth: लौंग सिर्फ एक साधारण मसाला नहीं है, बल्कि यह बालों की देखभाल के लिए एक असरदार नेचुरल तरीका भी है. इसकी एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में मदद करती हैं और बालों की जड़ों को मजबूत बनाती हैं. अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, रूसी की समस्या बनी रहती है या बाल पतले हो रहे हैं, तो लौंग का पानी एक बेहतरीन उपाय हो सकता है.  

हेल्दी बालों के लिए लौंग का पानी (Clove Water For Hair Growth)

लौंग बालों के लिए क्यों फायदेमंद है?  
लौंग में कई ऐसे तत्व होते हैं जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं, जैसे  

- एंटीऑक्सीडेंट गुण - ये बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और स्कैल्प को पोषण देते हैं.  
- एंटीफंगल तत्व - रूसी और खुजली जैसी समस्याओं को कम करने में सहायक हैं.  
- ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने की क्षमता - यह बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचाकर उन्हें मजबूत बनाता है.  
- हेयर फॉलिकल को उत्तेजित करता है - इससे नए बाल आने की प्रक्रिया तेज होती है.  

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स की मदद से आज से ही कर लें अपनी डाइट में नमक की मात्रा कम, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Advertisement

लौंग के पानी का सही इस्तेमाल कैसे करें?  
स्टेप 1: लौंग का पानी तैयार करें  

1. एक पैन में दो कप पानी लें और उसे उबालने के लिए रखें.  
2. जब पानी उबलने लगे, तो उसमें दो बड़े चम्मच लौंग डाल दें.  
3. पानी को धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक उबालें ताकि लौंग के सभी पोषक तत्व उसमें घुल जाएं.  
4. गैस बंद करके पानी को ठंडा होने दें और रातभर के लिए छोड़ दें ताकि यह पूरी तरह तैयार हो जाए.  
5. अगली सुबह इसे छानकर एक साफ़ बोतल में भर लें.  

स्टेप 2: बालों पर कैसे लगाएं?  
1. सबसे पहले बालों को शैंपू से धो लें.  
2. इसके बाद लौंग के पानी को स्कैल्प और बालों की जड़ों में धीरे-धीरे डालें.  
3. उंगलियों से हल्की मसाज करें ताकि यह अच्छे से स्कैल्प में समा जाए.  
4. इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें.  
5. अब सादे पानी से बाल धो लें और तौलिए से हल्के हाथों से सुखाएं.  

लौंग के पानी का इस्तेमाल करने के फायदे  
बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है.  
रूसी और खुजली जैसी समस्याएं कम होती हैं.  
बालों का झड़ना धीरे-धीरे कम होने लगता है.  
स्कैल्प में रक्त संचार बेहतर होता है, जिससे नए बाल आने में मदद मिलती है.  
समय से पहले सफेद होने वाले बालों की समस्या कम होती है.  

महत्वपूर्ण सावधानियां-
- पहले पैच टेस्ट करें - अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो पहले लौंग के पानी को हाथ पर लगाकर जांच लें.  
- आंखों से दूर रखें - गलती से आंखों में जाने पर जलन हो सकती है.  
- बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें - इसे हफ्ते में 2-3 बार ही इस्तेमाल करें.  

Advertisement

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Pahalgam Attack के चलते Pakistan के Defence Minister ने दी Nuclear Attack की धमकी
Topics mentioned in this article