Christmas 2022: हेल्दी और टेस्टी फूड का बेस्ट कॉम्बिनेशन हैं ये कप केक्स, Shilpa Shetty ने शेयर की रेसिपी Video Inside

Christmas Cup Cake Recipe: क्रिसमस पर आपको भी खाना है हेल्दी और टेस्टी केक तो बस एक बार जरूर बनाएं ये कप केक्स. शिल्पा शेट्टी ने शेयर की है हेल्दी रेसिपी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Christmas 2022: हेल्दी कप केक रेसिपी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • क्रिसमस पर बनाएं हेल्दी कप केक्स.
  • शिल्पा शेट्टी ने शेयर की हेल्दी कप केक रेसिपी.
  • हेल्दी और टेस्टी फूड कॉम्बिनेशन ये कप केक.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Christmas Cup Cake Recipe: क्रिसमस आने में कुछ ही दिन बचे हैं. हर तरह खूब सारी लाइटिंग, सर्द रातें और खूब सारा खाना इन सबका कॉम्बिनेशन क्रिसमस को और भी बेहरतरीन बनाता है. अब बात जब क्रिसमस की हो रही है तो हम केक को कैसे भूल सकते हैं. लेकिन केक मीठा होता है और उसमें मैदा होता है तो कई लोग अपना मन मारते हैं और ये सब खाने से बचते हैं. लेकिन हम कहे कि आप भी मजे लेकर के क्रिसमस पर केक खा सकते हैं. जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कप केक्स की हेल्दी और टेस्टी रेसिपी शेयर की है. जो उन चीजों को मिलाकर बनाई गई है जो हेल्दी होते हैं तो आइए देखते हैं हेल्दी और टेस्टी कॉम्बिनेशन कि ये रेसिपी-

Shilpa Shetty ने शेयर की आलू की आसान हेल्दी चिप्स रेसिपी, बच्चों के लिए ऐसे तैयार करें

बिना पकाए तैयार होगा पोहा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने साझा की यह नो-कुक पोहा रेसिपी

शिल्पा शेट्टी के कप्स केक की रेसिपी हेल्दी और टेस्टी फूड का कॉम्बिनेशन है. जिसमें आप मीठे का मजा भी उठा सकते हैं और साथ ही अपनी सेहत का भी ध्यान अच्छे से रख सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
UP News: घूसखोर दारोगा, CM Yogi की टीम ने ऐसे धर दबोचे! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon