Christmas Cake Recipe: अब बिना अंडे के भी बना पाएंगे क्रिसमस पर प्लम केक, यहां देंखे रेसिपी

Christmas Cake Recipe: क्रिसमस का केक हर किसी को पसंद होता है, लेकिन कई बार लोग इसमें अंडा होने की वजह से इसको नहीं खा पाते हैं. तो आज हम आपको प्लम केक की ऐसी रेपिसी बताएंगे जो बिना अंडे के बनती है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Christmas 2022: बिना अंडे के घर पर बनाएं प्लम केक

Christmas Eggless Plum Cake: क्रिसमस का त्यौहार आने में बहुत ही कम दिन बचे हैं. बाजारों में भी इस त्यौहार की धूम देखने को मिल रही है. हर जगह क्रिसमस ट्री सजाने से लेकर सैंटा की ड्रेस जोरो शोरों से बिक रही है. अब बात जब क्रिसमस की हो और केक का ख्याल ना आए. केक के बिना तो क्रिसमस अधूरा ही समझो, लेकिन कई बार लोग चाहते हुए भी केक को नहीं खा पाते हैं क्योंकि इसमें अंडा पड़ा होता है. लेकिन आज हम आपको क्रिसमस का केक बनाने की ऐसी रेसिपी बताएंगे जो अंडे के बिना बनेगी. यकीन मानिए कि ये केक बिना अंडे के भी उतना ही टेस्टी और सॉफ्ट बनेगा. तो चलिए अब देर किस बात की है जानते हैं इस केक की रेसिपी.

Plum Cake Recipe, बहुत आसानी से बनेगा क्रिसमस प्लम केक, ट्राई करें ये रेसिपी

बिना अवन और माइक्रावेव के बिना बनाएं ये केक, एक बार जरूर करें ट्राई, यहां देखें रेसिपी

Christmas 2022 पर ट्राई करें ये चॉकलेट रोल, यहां जाने इस डेजर्ट की पूरी रेसिपी

सामग्री ( Ingredients):

  • 1/4 कप किशमिश बारीक कटी हुई
  • 1/4 कप क्रैनबेरी, बारीक कटी हुई
  • 1/4 कप अंजीर, बारीक कटी हुई
  • 1/4 कप चेरी , बारीक कटी हुई
  • 1/4 कप खुबानी , बारीक कटी हुई
  • 1/4 कप सूखे खजूर, बीज निकाल कर 
  • 1/4 कप अंगूर का रस / सेब का रस
  • 2 कप पानी
  • 1 कप ब्राउन शुगर, आइसिंग शुगर
  • 2/3 कप तेल / घी / बटर
  • 1/4 टी स्पून बादाम, बारीक कटा हुआ
  • 1/4 टी स्पून अखरोट
  • 2 कप सादा आटा मैदा
  • 1/2 टी स्पून बेकिंग सोडा
  • 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
  • 1/2 टी स्पून दालचीनी पाउडर
  • चुटकी भर नमक
  • 1/4 टी स्पून जायफल पाउडर
  • 1/2 टी स्पून इलायची पाउडर
  • 1 टी स्पून वेनिला एसेंस
  • 1/2 टी स्पून नींबू ज़ेस्ट

केक बनाने की रेसिपी (Eggless Plum Cake Recipe):

  1. सबसे पहले एक कटोरी में किशमिश, क्रैनबेरी, अंजीर, चेरी, खुबारी, सूखी खजूर, अखरोट लें, अब इसमें अंगूर का रस डालें और तकरीबन 2-3 घंटो के लिए इन सबको भिगो कर रख दें.
  2. इसके बाद एक बड़े बाउल में पानी को गर्म कर के डालें.
  3. अब उसमें ब्राउन शुगर को डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  4. इसके बाद इसमें ऑयल/ घी या मक्खन डालकर इसे मिक्स करें, ध्यान रखें कि ये सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं.
  5. अब एक छन्नी की मदद से इसमें मैदा डालें, इसके साथ बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर दें. 
  6. इसके बाद इसमें  दालचीनी पाउडर, जायफल पाउडर, इलायची पाउडर और नमक डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें.
  7. अब इसमें नींबू का अर्क और वेनिली एसेंस डालकर अच्छे से एक ही डायरेक्शन में इसको मिक्स करें.
  8. इसके बाद जो मेवे आपने भिगोकर रखे थे उसको अच्छे से निचोड़कर इस बैटर में मिलाए.
  9. अब केक मोल्ड को लें उसमें बटर पेपर लगाकर उसे अच्छे से ग्रीस कर लें.
  10. इस केक मोल्ड  में केक का बैटर डालकर अच्छे से सेट करें.
  11. बैटर में शामिल हवा को हटाने के लिए ट्रे को दो बार थपथपाएं।
  12. अब प्रीहीटेड अवन (180 डिग्री सेल्सियस) में इस केक को तकरीबन 40 मिनट तक बेक करें.
  13. 40 मिनट बाद आप इसमें टूथपिक डालकर चेक करें, अगर टूथपिक बिल्कुल साफ निकलकर बाहर आ रही है तो समझ 
  14. जाएं कि आपका केक बनकर तैयार है.
  15. अगर नहीं तो तकरीबन 10 मिनट तक केक को और बेक होने दें.
  16. इसके बाद केक को बाहर निकालें और ठंडा होने के लिए रख दें.
  17. आपका एगलेस क्रिसमस प्लम केक बनकर तैयार है.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla