Chinese Dish For Children: बच्चों के लिए बनानी है कोई स्पेशल चाइनीस डिश तो जरूर ट्राई करें नूडल्स बॉल

Chinese Dish For Children: अगर आप अपने बच्चों की चाइनीज खाने की ज़िद पूरा करना चाहती हैं तो उन्हें बाहर का खिलाने की जरूरत नहीं है. आप उन्हें चाइनीस फूड घर पर ही बनाकर खिला सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Chinese Dish: घर पर बनाएं चाइनीस नूडल्स बॉल, बच्चे बड़े चाव से खाएंगे ये डिश.

बच्चों को चाइनीस फ़ूड बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. फिर वह चाऊमीन हो मोमोज या फिर फ्राइड राइस. ऐसे में बच्चे स्ट्रीट फूड खाने की अक्सर ज़िद करते हैं और बाहर खाने की डिमांड करते हैं. तो अगर आप अपने बच्चों की चाइनीज खाने की ज़िद पूरा करना चाहती हैं तो उन्हें बाहर का खिलाने की जरूरत नहीं है. आप उन्हें चाइनीस फूड घर पर ही बनाकर खिला सकती हैं. ये बनाना बेहद आसान है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं  बहुत ही डिलीशियस चाइनीस डिश जिसका नाम है वेज नूडल्स बॉल. तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी. 

 नूडल्स बॉल बनाने के इंग्रेडिएंट्स-

  • वेजिटेबल, पनीर और नूडल बॉल्स
  • 1/2 कप कद्दूकस की हुई गाजर
  • 1/2 कप कद्दूकस की हुई फूलगोभी
  • 1 कप कद्दूकस किया हुआ पनीर (पनीर)
  • 2 चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
  • 1/2 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
  • नमक स्वादानुसार 1/2 कप मैदा
  • नूडल्स
  • तलने के लिए तेल
  • शेजवान सॉस

Spot Idli Recipe: बिना इडली मेकर के ऐसे बनाएं क्विक और टेस्टी स्पॉट इडली रेसिपी 

Paneer Kathi Roll: घर पर बनाएं बिल्कुल रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर काठी रोल, नोट करें आसान रेसिपी

 नूडल्स बॉल बनाने की रेसिपी-

1. सब्जी, पनीर और नूडल बॉल्स बनाने के लिए, बची हुई सभी सामग्री को एक गहरे बाउल में डालकर अच्छी तरह मिला लें.

2. मिश्रण को 10 बराबर भागों में बांट लें और प्रत्येक भाग की एक बॉल बना लें.

3. एक गहरे बाउल में मैदा और 1/2 कप पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें. एक तरफ रख दें.

4. तैयार मैदा-पानी के मिश्रण में एक-एक करके बॉल्स डुबोएं और नूडल्स में सभी तरफ से समान रूप से कोटिंग होने तक रोल करें.

Advertisement

5. एक गहरी कढ़ाई में तेल गरम करें और एक-एक करके थोड़े-थोड़े गोले डालकर उनके सभी तरफ से सुनहरा होने तक तल लें.

Advertisement

6. शेजवान सॉस के साथ सर्व करें.  

Causes and Types | मां-बाप की इस कमी से होता है बच्चे को थैलेसीमिया

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग