Chewing Betel Leave: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग घर का सादा खाना छोड़कर बाहर का तला-भुना, मसालेदार और फास्ट फूड ज्यादा खाने लगे हैं. ऊपर से देर रात तक जागना, तनाव और अनियमित दिनचर्या ने पाचन तंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. गैस, पेट फूलना, जलन, कब्ज और भूख न लगना जैसी समस्याएं जैसे अब आम बात हो गई है. इस स्थिति से निपटने के लिए आयुर्वेद में कई समाधान बताए गए हैं, जो हमारी रसोई में ही मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है , जो सही तरीके से लिया जाए तो सेहत के लिए वरदान बन सकता है.
आयुर्वेद में पान के पत्ते को औषधीय पत्ता माना गया है इसमें ऐसे प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर की पाचन क्रिया को संतुलित करते हैं. जब हम भोजन के बाद पान का पत्ता चबाते हैं, तो सबसे पहले यह मुंह में लार बनने की प्रक्रिया को तेज करता है. लार पाचन का पहला कदम होती है. जितनी अच्छी तरह भोजन मुंह में पचता है, उतना ही पेट पर बोझ कम पड़ता है. इससे खाना आसानी से टूटता है और पेट में पहुंचते ही पाचन एंजाइम बेहतर ढंग से काम करने लगते हैं.
पान का पत्ता खाने के फायदे- Paan Ka Patta Khane Ke Fayde:
1. पेट गैस-
गैस और पेट फूलने की समस्या आज लगभग हर दूसरे व्यक्ति को परेशान करती है. पान के पत्ते में मौजूद प्राकृतिक तेल और फाइबर आंतों की गतिविधि को संतुलित करते हैं. यह आंतों में जमा गैस को निकालने में मदद करता है और सूजन को कम करता है. इसी कारण खाना खाने के बाद पान चबाने से पेट हल्का महसूस होता है और भारीपन दूर हो जाता है. आयुर्वेद मानता है कि पान का पत्ता वात दोष को संतुलित करता है, जो गैस और दर्द की बड़ी वजह माना जाता है.
ये भी पढ़ें- घर से 400 मीटर में मोमोज-चाऊमीन की दुकान? बढ़ सकता है मोटापा और डायबिटीज का खतरा, रिसर्च ने किया आगाह
2. एसिडिटी-
एसिडिटी और पेट की जलन भी गलत खानपान का नतीजा है. विज्ञान के अनुसार, पान के पत्ते में ऐसे तत्व होते हैं जो पेट में बनने वाले अतिरिक्त एसिड को संतुलित करने में मदद करते हैं. यह जलन को कम कर पेट को ठंडक पहुंचाने का काम करता है.
3. कब्ज-
कब्ज की समस्या में भी पान का पत्ता धीरे-धीरे असर दिखाता है. यह आंतों की मांसपेशियों को सक्रिय करता है, जिससे भोजन आगे बढ़ता है और मल आसानी से निकलता है. नियमित रूप से सही तरीके से सेवन करने पर पेट साफ रहने लगता है और भारी दवाओं की जरूरत कम हो सकती है. इसके साथ ही यह भूख बढ़ाने में भी मदद करता है. जिन बच्चों या बड़ों को भूख कम लगती है, उनके लिए पान का पत्ता पाचन रसों को सक्रिय कर भूख को जगाने का काम करता है.
4. मुंह की सफाई-
पान का पत्ता सिर्फ पेट तक ही सीमित नहीं है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह की सफाई में मदद करते हैं. यह मुंह की दुर्गंध, मसूड़ों की सूजन और हानिकारक बैक्टीरिया को कम करता है. इसी वजह से पुराने समय में भोजन के बाद पान खाने की परंपरा थी.
5. तनाव-
आयुर्वेद में माना जाता है कि पान का पत्ता नसों को आराम देता है, दिमाग को शांत करता है और तनाव को कम करने में सहायक होता है.
6. सूजन-
पान के पत्ते में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये शरीर की सूजन को कम करने, त्वचा को स्वस्थ रखने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं. अस्थमा जैसी सांस की समस्याओं में भी इसका पारंपरिक उपयोग बताया गया है. हालांकि इन मामलों में इसे मुख्य इलाज नहीं, बल्कि सहायक उपाय के रूप में ही देखा जाता है.
नोटः हालांकि किसी भी तरह का घरेलू उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर या आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)














