शेफ रणवीर बरार ने फैंस से पूछा एक सवाल, हर कोई हुआ कंफ्यूज? क्या आप जानते हैं इसका नाम

शेफ रणवीर बरार हमेशा ही अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ ऐसी चीजें शेयर करते हैं जो सभी के लिए यूजफुल होती हैं. फिर वो चाहे कोई किचन हैक हो या फिर कोई रेसिपी. वो कई बार ऐसे कई नए इंग्रीडिएंट्स भी शेयर कर देते हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
क्या आपको पता है ये क्या है?

शेफ रणवीर बरार हमेशा ही अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ ऐसी चीजें शेयर करते हैं जो सभी के लिए यूजफुल होती हैं. फिर वो चाहे कोई किचन हैक हो या फिर कोई रेसिपी. वो कई बार ऐसे कई नए इंग्रीडिएंट्स भी शेयर कर देते हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों. एक बार फिर से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट शेयर कर दी है जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें कई सारी रंग बिरंगी सब्जियां नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस इंग्रीटिएंट का नाम गेस करो."

यहां देखो फोटो

तो आपको आइडिया है कि आखिर ये क्या है? पीली, ऑरेंज और डार्क रेड कलर की ये सब्जियां देखकर बहुत से लोग कंफ्यूज है. ये गाजर है या मूली इस बात पर हर कोई दिमाग लगा रहा है. अगर आप इस इंग्रीटिएंट का नाम जानते हैं तो हमें कमेंट कर के जरूर बताएं.  कई फैंस ने इस इंग्रीटिएंट का नाम सही भी गेस कर लिया है. तो वहीं कई लोग अभी भी इस कंफ्यूजन में है कि आखिर ये है क्या. 

20-30 की उम्र में बालों का झड़ना रोकने के लिए अंडे और प्याज को इस तरीके से करें इस्तेमाल, जड़ से मजबूत हो जाएंगे बाल

बता दें ये कोई पहली बार नही हैं जब शेफ रणबीर ने इस तरह की कोई इंग्रीडिएंट या रेसिपी शेयर की है इसके पहले भी वो ऐसी कई पोस्ट शेयर कर चुके हैं. शेफ रणवीर बरार ने एक बार घर पर बाजार जैसी चाट बनाने बेहद ही आसान तरीका बताया है. चाट के साथ-साथ उन्होंने चटनी की भी रेसिपी बताई हैं. तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं घर पर टेस्टी चाट. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

कैसे बनाएं इंस्टेंट ओट्स डोसा | Instant Oats Dosa Recipe

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय, जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें? | Breaking
Topics mentioned in this article