IPL 2023 जीतने वाली टीम को CHef Harpal Singh Sokhi खिलाएंगे बिरयानी, इंस्टग्राम पर पोस्ट किया शेयर  

CHef Harpal Singh Sokhi And IPL 2023: देश में आईपीएल (IPL 2023) चल रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग 31 मार्च से शुरू हो गया है. इसलिए हर कोई मैच के रंग में रंगा नजर आ रहा है. ऐसे में सेलिब्रेटी शेफ हरपाल सिंह सोखी भला कहां पीछे रहने वाले थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2023 जीतने वाली टीम को CHef Harpal Singh Sokhi खिलाएंगे बिरयानी, इंस्टग्राम पर पोस्ट किया शेयर  
नई दिल्ली:

CHef Harpal Singh Sokhi And IPL 2023: देश में आईपीएल (IPL 2023) चल रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग 31 मार्च से शुरू हो गया है. इसलिए आज कल हर कोई मैच के रंग में रंगा नजर आ रहा है. ऐसे में भला सेलिब्रेटी शेफ हरपाल सिंह सोखी भला कहां पीछे रहने वाले थे. यह बात उनके लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलती है. हाल ही में इस सेलिब्रेटी शेफ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में होडिंग की तस्वीर पोस्ट की है. यह पोस्ट इंडियन प्रीमियर लीग पर बेस्ड है. शेफ के इस लेटेस्ट इंस्टग्राम पोस्ट का कैप्शन है, @karigari_noida. पोस्ट में दो होडिंग हैं, एक जोमैटा की दूसरी हरपाल सिंह की कारीगरी की. 

Hanuman Jayanti 2023 Prasad: 10 मिनट में बनाएं हनुमान जी का पसंदीदा प्रसाद घर पर, यहां देखें मीठी बूंदी बनाने की रेसिपी

पोस्ट को देख कर लग रहा है कि शेफ हरपाल सिंह आईपीएल जीतने वाली टीम को बिरयानी खिलाने के मूड में है. होडिंग के मुताबिक जीतने वाली टीम चाहे वह गुजरात टाइटंस हो या 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स या फिर राजस्थान रॉयल्स वे उन्हें बिरयानी खिलाएंगे. हरपाल सिंह यह जोमैटा के साथ मिलकर कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

जोमैटा (Zomato) वाली होडिंग पर लिखा है 'कोई भी जीते, बिरयानी हमारी तरफ से'. वहीं उसके नीचे वाली होडिंग पर FIXED HAI! के साथ खुशियों की बरसात, कारीगरी के साथ, शेफ हरपाल सिंह सोखी का नाम लिखा है. शेफ की इस पोस्ट को अब तक 62 लोगों ने लाइक किया है, वहीं लगातार कमेंट आ रहे हैं. 

Advertisement

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीजें, जाने क्या चढ़ाने से प्रसन्न होंगे भगवान और भक्त क्या खाएं क्या ना खाएं

Advertisement

बता दें कि आईपीएल 2023 का लीग राउंड 52 दिनों तक चलेगा. इस दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के 16वें सीजन के लीग राउंड में 18 डबल हेडर भी शामिल हैं. आईपीएल का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article