Chaitra Navratri 2024 Date: चैत्र नवरात्रि कब से आरंभ, जानें तारीख मुहूर्त, शुभ योग और रेसिपी

Chaitra Navratri Date 2024: चैत्र नवरात्रि का पहला व्रत 9 अप्रैल को रखा जाएगा. 9 अप्रैल को घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 3 मिनट से 10 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि कब से है.

Chaitra Navratri Date 2024: पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि जो कि इस बार 8 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट पर लगेगी और अगले दिन यानी 9 अप्रैल को रात के समय 8 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. ऐसे में चैत्र नवरात्रि का पहला व्रत 9 अप्रैल को रखा जाएगा. 9 अप्रैल को घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 3 मिनट से 10 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. प्रसाद और भोग भी देवी के अवतार के आधार पर अलग-अलग होते हैं.  साल में दो बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. एक शारदीय नवरात्रि और एक चैत्र नवरात्रि. 9 दिनों तक आदिशक्ति मां दुर्गा के अलग अलग स्वरुपों की उपासना की जाती है. तो चलिए जानते हैं माता को भोग में क्या चढ़ाएं.

चैत्र नवरात्रि तिथियां- (Chaitra Navratri Date And Tithi)

  1. चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि व्रत 9 अप्रैल 2024 - मां शैलपुत्री की पूजा
  2. चैत्र नवरात्रि द्वितीया तिथि व्रत 10 अप्रैल 2024 - मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
  3. चैत्र नवरात्रि तृतीया तिथि व्रत 11 अप्रैल 2024 - मां चंद्रघंटा की पूजा
  4. चैत्र नवरात्रि चतुर्थी तिथि व्रत 12 अप्रैल 2024 - मां कुष्माण्डा की पूजा
  5. चैत्र नवरात्रि पंचमी तिथि व्रत 13 अप्रैल 2024 - मां स्कंदमाता की पूजा
  6. चैत्र नवरात्रि षष्ठी तिथि व्रत 14 अप्रैल 2024 - मां कात्यायनी की पूजा
  7. चैत्र नवरात्रि सप्तमी तिथि व्रत 15 अप्रैल 2024 - मां कालरात्री की पूजा
  8. चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि व्रत 16 अप्रैल 2024 - मां महागौरी की पूजा, अष्टमी पूजन
  9. चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि व्रत 17 अप्रैल 2024 - मां सिद्धिदात्री की पूजा, नवमी पूजन

नवरात्रि स्पेशल भोग रेसिपी- (Chaitra Navratri Special Recipe)

नवरात्रि में मां दुर्गा को आप भोग में हलवा चढ़ा सकते हैं. सूजी का या बादाम का हलवा बना सकते हैं. सूजी का हलवा बनाने के लिए पहले घी डालकर सूजी को भुन लें. अब चीनी और दूध डालें और पकाएं. आखिर में ड्राई फ्रूट्स एड करें.

कीमोथेरेपी क्या है, कैसे होती है | What is Chemotherapy | Dr Shubham Garg

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri के Statement पर BJP Workers का तीखा जवाब, Priyanka Gandhi पर क्या बोलीं?