कब्ज की समस्या होने पर केला खाना चाहिए या नहीं? जानिए कैसे करता है असर

Constipation: कब्ज से छुटकारा दिलाने का दावा करने वाली ढेर सारी दवाइयों की बाजार में मौजूदगी के बावजूद घरेलू नुस्खों पर लोगों का ज्यादा भरोसा बना हुआ है. बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि खानपान में बदलाव और फलों के नियमित सेवन से कब्ज में राहत मिल सकती है. इनमें केले को लेकर लोगों की राय बंटी हुई दिखती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Constipation: कब्ज होने पर केला खा सकते हैं या नही.

Constipation: आज के समय में सेहत से जुड़ी समस्याओं में कब्ज का नाम सबसे ऊपर आता है.अनियमित जीवनशैली और खानपान की गड़बड़ियों के चलते यह समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अक्सर बाहर का खाना खाने से पाचन ठीक से नहीं हो पाता. इसके चलते लोगों का पेट ठीक से साफ नहीं होता और कब्ज की दिक्कत शुरू हो जाती है. कब्ज को ढेर सारी बीमारियों की शुरुआत भी कहा जाता है. कब्ज से पीड़ित शख्स को पेट फूलने, दर्द, ऐंठन, उल्टी, मतली, बदहजमी  जैसी कई समस्याओं से जूझना पड़ता है.

कब्ज के कारण क्यों शुरू होती है कई गंभीर बीमारियां? (Why do many serious diseases start due to constipation?)

कब्ज अगर लंबे समय तक ठीक नहीं हुआ तो बवासीर, भगंदर, अल्सर और फिशर जैसी कई गंभीर बीमारियां का कारण भी बन जाता है. इसलिए समय रहते कब्ज से छुटकारा पाना बेहद जरूरी बताया जाता है. हालांकि, कब्ज से परेशान लोगों के सामने यह मुश्किल भी होती है कि उन्हें इससे बचने के लिए घरेलू नुस्खों का सही से पता नहीं होता. कई बार कुछ गलतफहमियों के कारण भी कब्ज के पीड़ित लोग परेशान रहते हैं. इनमें से एक धारणा यह है कि क्या कब्ज की परेशानी के दौरान केला खाना चाहिए या नहीं?

कब्ज में केला खाना नुकसान पहुंचाता है या फायदा? (Is eating banana harmful or beneficial in constipation?)

कब्ज से छुटकारा दिलाने का दावा करने वाली ढेर सारी दवाइयों की बाजार में मौजूदगी के बावजूद घरेलू नुस्खों पर लोगों का ज्यादा भरोसा बना हुआ है. बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि खानपान में बदलाव और फलों के नियमित सेवन से कब्ज में राहत मिल सकती है. इनमें केले को लेकर लोगों की राय बंटी हुई दिखती है. आइए, एक्सपर्ट डाइटिशियन से जानते हैं कि कब्ज की समस्या के दौरान केला खाना नुकसान पहुंचाता है या केला गट हेल्थ के लिए फायदेमंद है? साथ ही कब्ज और केले को लेकर मिथ और हकीकत क्या है?

Advertisement

घर पर लगवा रहे हैं RO, तो जान लीजिए कितना होना चाहिए पीने वाले पानी का TDS, वरना होगा नुकसान

Advertisement

कब्ज और केले को लेकर क्या है मिथ और हकीकत? (What are the myths and realities regarding constipation and bananas?)

डॉक्टर्स के मुताबिक, कब्ज से पीड़ित इंसान को केले खाने को लेकर किसी तरह की गलतफहमी का शिकार नहीं होना चाहिए. उनका कहना है कि अपनी रूटीन डाइट में फलों को शामिल करना कब्ज से निपटने का एक प्राकृतिक और असरदार तरीका होता है. ऐसे फलों में केला एक शानदार और फायदेमंद विकल्प है. केला खाने से कब्ज समेत पेट की दूसरी परेशानियों के बढ़ने की धारणा पूरी तरह गलत है. नियमित तौर केला खाना कब्ज को दूर भगाने का प्रभावी नुस्खा साबित हो सकता है.

Advertisement

केले का सेवन कब्ज से कैसे राहत दिलाता है? (How does eating bananas provide relief from constipation?)

डाइटिशियन का कहना है कि एक पके हुए केले में भरपूर मात्रा में प्रीबायोटिक फाइबर होता है. यह आंतों में पाए जाने वाले बिफीडोबैक्टीरिया और लैक्टोबैसिली जैसे फायदेमंद बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है. आंतों के ये बैक्टीरिया पूरे डाइजेशन सिस्टम को सेहतमंद बनाए रखता है. इससे खाना को अच्छे से पचने और आसानी से मल त्यागने में मदद मिलती है. इसके अलावा, पोटेशियम से भरपूर केला खाने से इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बना रहता है और आंतों के कामकाज की नियमितता बनाए रखने में भी मदद मिलती है. इससे लोगों को कब्ज से फौरन राहत मिलती है.

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension BIG BREAKING: बस आदेश का इंतजार, समंदर के रास्ते नौसेना अटैक के लिए तैयार