गर्मियों में हाजमा के साथ एनर्जी लेवल को रखना है बूस्ट तो रोज पिएं ये Summer Drinks, शरीर भी होगा अंदर से मजबूत

Summer Drinks: गर्मी ने बुरी तरह निचोड़ लिया है, एनर्जी लेवल जीरो हो गया है. ऐसे में हाइड्रेट रहने के साथ ऐसे ड्रिंक को पीना जरूरी हो जाता है शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ आपकी एनर्जी को भी बूस्ट करें. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
गर्मियों में हाजमा के साथ एनर्जी लेवल को रखना है बूस्ट तो रोज पिएं ये Summer Drinks
नई दिल्ली:

Best Summer Drinks jaggery water: आजकल घर से बाहर पैर रखते ही लगता है कि गर्मी ने आपको बुरी तरह निचोड़ लिया है. शरीर की सारी ताकत खत्म हो गई है. इन दिनों देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है. गर्मियों में हम पानी के अलावा कई तरह के प्राकृतिक पेय और जूस का सेवन करते हैं. नॉर्मल नारियल पानी और नींबू पानी से लेकर मसाला छाछ और लस्सी तक, समर ड्रिंक की कोई कमी नहीं है. लेकिन अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए है एक खास ऑप्शन गोल पानी (Gol Paani) का. इस ड्रिंक को जागरी पानी के नाम से भी जाना जाता है. यह ड्रिंक केवल 5 सामग्रियों का उपयोग करके घर पर तैयार किया जा सकता है. 

Gol Paani क्या है

गोल पानी को बोहरा गोल पानी भी कहा जाता है, क्योंकि यह बोहरा समुदाय में लोकप्रिय है. बोहरा समुदाय के लोग रमजान के महीने में इस पारंपरिक ड्रिंक को पीते हैं. हालांकि, इस ड्रिंक को बनाने में जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, वह इस पेय को गर्मियों के लिए एक अच्छा ठंडा ड्रिंक बनाता है. इस ड्रिंक में गुड़, पानी के अलावा, नींबू का रस, सब्जा (मीठी तुलसी) के बीज और पुदीने के पत्ते होते हैं. यह ड्रिंक मीठा के साथ थोड़ा खट्टापन लिए होते हैं, जिसका स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. 

जागरी सेहत के लिए अच्छा है या नहीं | Benefits Of Gol Paani

पाचन बढ़ाता है

जागरी, सब्जा के बीज और नींबू को डाइजेशन यानी पाचन के लिए बेहतरीन माना जाता है. जागरी यानी गुड़ से बाउल मूवमेंट ठीक रहता है जिससे कब्ज में राहत मिलती है. वहीं सब्जा के बीज पेट को शांत करते हैं और एसिडिटी के साथ-साथ सूजन को रोकने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

बॉडी को डिटॉक्स करने में

जागरी यानी गुड़ में क्लींजिंग के गुण होते हैं और यह आपके लिवर के साथ-साथ अन्य अंगों को भी डिटॉक्स करने में मदद कर सकता है. वहीं सब्जा के बीज और नींबू का रस आपके सिस्टम से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद कर सकता है. यह ड्रिंक पानी बेस्ड है इसलिए यह बॉडी में प्राकृतिक तरीके से पानी की मात्रा को बना कर रखता है, जिससे आप दिनभर बड़े आराम से सारे काम कर लेते हैं और आपकी ऊर्जा में कमी नहीं होती. 

Advertisement

Hyderabadi Spot Idli: इस बार ट्राई करें स्पाइसी और क्रिस्पी इडली, यहां देखें रेसिपी

एनर्जी को बढ़ाता है

जागरी में हाई कैलोरी और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो आपकी एनर्जी को दिनभर बनाए रखते हैं. इसमें मौजूद आयरन आपकी ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने में मदद कर सकता है. नींबू के रस में विटामिन सी होता है, जो आयरन के अवशोषण में मदद करता है. 

Advertisement

इम्यूनिटी बूस्टर

यह ड्रिंक आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने यानी शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं. नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी इस पेय की पौष्टिकता को और बढ़ा देता है.

Advertisement

घर पर कैसे बनाएं गोल गप्पे | Paani Puri Recipe | Golgappa Recipe | Popular Indian Chat Recipe

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी
Topics mentioned in this article