Sara Ali Khan ने चंडीगढ़ में चखा पंजाबी खाने का स्वाद, Mouth Watering प्लेट देखकर छोड़ देंगे डाइटिंग...

Sara Ali Khan पंंजाब और हिमाचल प्रदेश में ट्रेवल के दौरान ले रही हैं यहां के खाने का भी भरपूर मजा...

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सारा अली खान ने इंस्टग्राम पर पंजाब के इस स्पेशल फूड को लेकर अपनी क्रेविंग का इजहार किया.

चुलबुली और फिट सारा अली खान (Sara Ali Khan) मेसिव वेट लॉस के लिए भी जानी जाती है. वह एक ऐसी हस्ती हैं जो हर समय स्वस्थ खाना पसंद करती हैं, तब भी जब वह ब्रेक पर हों. हालांकि, इस बार, अभिनेत्री ने पंजाब का दौरा किया और वह राज्य के कुछ क्लासिक व्यंजनों का आनंद लेने से खुद को रोक नहीं पाईं. सारा अली खान ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर कई स्टोरी पोस्ट कीं और हमें उस अद्भुत पंजाबी फूड (Punjabi Food) की तस्वीरे साझा कीं... 

हम सभी हेल्दी डाइट लेना पसंद करते हैं. तले-भुने से दूर रहना और सेहतमंद खाना ही लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. लेकिन कभी-कभी जब हम हॉलीडे मूड में होते हैं, तो चीट मील लेने से खुद को नहीं रोक पाते. और इसमें गलत भी क्या है. आखिर जुबान को हर जायका चाहिए. और इसी बात को प्रूव करने के लिए हम आपको देर हरे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का रेफरेंस.

सड़क किनारे कुल्फी का स्वाद लेते नजर आईं शिल्पा शेट्टी, घर पर झटपट बनाने के लिए यहां पढ़े रेसिपी

यहां देखें सारा अली खान की इंस्टाग्राम स्टोरी: 

सारा अली खान को चंडीगढ़ के सेक्टर 28 में एक अनाम ढाबे पर एक स्वादिष्ट पंजाबी दावत खाते हुए देखा गया. इस वीडियो को कैप्शन करते हुए सारा अली खाना ने कैप्शन लिखा- "पराठा, दही, स्वादिष्ट मिस्सी रोटी, पनीर, यह एक धमाका है." इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मुंह में पानी लाने वाला होगा. और इसी के साथ उनके फैन्स को इंतजार है ऐसी ही और यम्मी तस्वीरों का...

रुबीना दिलैक की फूड डायरी देख मुंह में आ जाएगा पानी, यहां देखें गोलगप्पे और चाट की आसान रेसिपी

सारा अली खान को परांठे बहुत पसंद हैं और इसका सबूत हमने हाल ही में देखा है. सारा अली खान स्पीति घाटी में थीं और जब चारों ओर बेहद ठंडा तापमान और बर्फ थी, तो उन्होंने कुछ कॉफी और पराठों के साथ खुद को गर्म करने के लिए चुना. और उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन किया- “पहाड़ो में परांठे.” 

Advertisement

मनाली घूमने के दौरान भी सारा अली खान अच्छा खाना खाने और पीने से नहीं शर्माती थीं. उन्होंने क्लासिक मैगी, कॉफी के अनगिनत कप और कुछ पहाड़ी शैली की रोटी का भी आनंद लिया. यहां हैं सारा अली खान की मनाली ट्रिप की तस्वीरें... 

Advertisement

अब इंतजार इस बात का है कि सारा अली खान आगे कहां जाएंगी और हमें कौन से लज़ीज खाने की फोटो मिलेंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Protest Big Breaking News: Kathmandu में Curfew हटने के बाद कैसे हैं हालात? NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article