Bitter Gourd Benefits: सर्दियों में करेले का जूस डायबिटीज, कोलेस्ट्रोल को करेगा कंट्रोल, हैंगओवर होगा दूर, पढें 6 कमाल के फायदे

Bitter Gourd Benefits: करेले का जूस आपके शरीर में इन्सूलिन को सक्रिय करता है जिससे ब्लड में मौजूद शुगर फैट में नहीं बदल पाता और बॉडी उसका सही इस्तेमाल कर पाती है. करेले के जूस के और भी हैं कई कमाल के फायदे...

विज्ञापन
Read Time: 28 mins
Karela Juice Benefits In Hindi: एक नजर करेले के जूस के फायदों पर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करेले का जूस बालों और स्किन के लिए भी फायदेमंद.
करेले का जूस डायबिटीज को भी करेगा कंट्रोल.
हैंगओवर को दूर करने में करेगा मदद.

Karela Juice Benefits: क्या आप जानते हैं कि स्वाद में कड़वा करेला सब्जी नहीं एक फल है. हमने करेले से जुड़े इस फैक्ट को ही नहीं और भी बहुत सी चीजों को अनदेखा किया है. करेला कई बीमारियों के लिए दवा के रूप में काम आ सकता है. करेले खाने के बहुत फायदे होते हैं. करेले में कई औषधीय तत्व मौजूद होते हैं, जो बेहद फायदेमंद होते हैं. करेला के औषधीय गुण की बात करें तो आप करेले के फल के साथ साथ करेले के पत्ते का उपयोग भी कर सकते हैं. करेले का उपयोग करना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगा. कई बार लोग सवाल करते हैं कि करेला कड़वा क्यों होता है तो बता दें कि ऐसा करेले के औषधीय गुण के कारण होता है. करेले में भरपूर मात्रा में मिनरल्स (Minerals), विटमिन्स (Vitamins), फाइबर (Fiber) और एंटीऑक्सिडेंट्स (Antioxidants) होते हैं, जो उसे एक सेहतमंद और फायदेमंद फल बनाता है. करेला एंटीऑक्सीडेंट और जरूरी विटामिन से भरपूर होता है.

करेले को कई तरह से खाया जाता है. ज्यादातर लोग इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं तो कुछ लोग इसका जूस लेना पसंद करते हैं. करेले के जूस के कई फायदे होते हैं. करेले में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, बी और सी पाए जाते हैं. करेले में बीटाकैरोटीन, आइरन, जिंक, पोटैशियम, कैरोटीन, लूटीन, मैग्नीशियम और मैगनीज जैसे फ्लावोन्वाइड होते हैं.

Advertisement

करेले के पोषण मूल्य (Nutritional Value Of Bitter Gourd)

यूएसडीए के अनुसार, 100 ग्राम करेले में 13 मिलीग्राम सोडियम, 602 ग्राम पोटेशियम, 7 ग्राम कुल कार्बोहाइड्रेट और 3.6 ग्राम प्रोटीन के साथ लगभग 34 कैलोरी होती है.

Advertisement

करेले के कमाल के फायदे (Karela Juice Benefits)

1. डायबिटीज में फायदेमंद है करेला (Bitter Gourd Benefits For Diabetes):

करेले का जूस आपके शरीर में इन्सूलिन को सक्रिय करता है जिससे ब्लड में मौजूद शुगर फैट में नहीं बदल पाता और बॉडी उसका सही इस्तेमाल कर पाती है. शुगर के फैट में न बदलने के कारण वजन कम करने में भी मदद भी मिलती है. सुबह एक गिलास करेले के जूस के सेवन से ब्लड शुगर लेवल को संतुलित और नियमित करने में काफी सहायता मिलती है. हरी सब्जियां खाने से शरीर को काफी सेहतमंद बनाया जा सकता है. हरी सब्जियों की मदद से शरीर में कई पोषक तत्वों की पूर्ति आसानी से की जा सकती है. करेला भी उन्हीं हरी सब्जियों में से एक है जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. करेले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं. जिनकी मदद से कई बीमारियों से निजात पाई जा सकती है. करेले के सेवन से इम्यून सिस्टम को भी मजबूती प्रदान की जा सकती है.

Advertisement

Home Remedies for Gas: पेट की गैस से तुरंत राहत पाने के रामबाण घरेलू नुस्खे

Benefits of karela juice: मधुमेह में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए भी करेला फायदेमंद है.

Advertisement

2. खराब कोलेस्ट्रोल लेवल में भी फायदेमंद (Bad Cholesterol Levels) 

करेले का जूस सूजन-रोधी यानी एंटीएंफ्लेमेटरी गुणों से भरा होता है, जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है जिससे दिल के दौरे और स्ट्रोक के खतरे को काफी कम कर सकते हैं. करेले का जूस ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है, क्योंकि यह पोटेशियम से भरपूर होता है, जो शरीर में अत्यधिक सोडियम को अवशोषित करता है. यह आयरन और फोलिक एसिड से भरपूर होता है, जो स्ट्रोक के खतरे को कम करने और आपके दिल को स्वस्थ रखने के लिए जाना जाता है.

Benefits of karela juice: करेला ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मदद करता है.

3. बालों के लिए फायदेमंद करेले का जूस (Bitter Gourd Juice Beneficial For Hair) 

करेले का जूस आपके बालों के लिए भी बहुत अच्छा है. करेले के जूस में  करेले में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, बी और सी भरपूर मात्रा में होते हैं.जो आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

Benefits of karela juice: बालों के लिए भी फायदेमंद है करेले का जूस.

4. हैंगओवर और लीवर के लिए फायदेमंद (Cures Hangovers And Cleanses The Liver):

क्या आपने बीती रात जमकर पार्टी की थी. और अब उसकी थकान और हैंगओवर भी है? तो आप करेले के जूस का सहारा ले सकते है. करेले का रस आपको इन समस्याओं से निजात दिला सकता है. करेले का जूस आपके लिवर के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ विटामिन एंड न्यूट्रीशन में प्रकाशित, एक अध्ययन ने निष्कर्ष निकाला है कि मोमोर्डिका चारेंटिया नामक यौगिक जिगर में एंजाइमों की एंटी-ऑक्सीडेंट गतिविधि को मजबूत करके जिगर की विफलता से सुरक्षा प्रदान करता है. यह आपके मूत्राशय की कार्यप्रणाली को भी बढ़ावा देता है.

Karela juice benefits: करेले का जूस हैंगओवर को करता है दूर.


5. सिरदर्द में भी लाभदायक (Beneficial In Headache):

सिरदर्द की समस्या से कई बार लोगों का सामना हो जाता है. लेकिन अगर सिरदर्द काफी समय से लगातार होने लगे तो ऐसे में करेला काफी फायदेमंद साबित होता है. इसके लिए करेले की पत्तियों को पीस लें और फिर इसे माथे पर लगा लें. ऐसा करने से सिरदर्द से आराम मिल जाएगा.

6. इम्यून सिस्टम को बेहतर करने में (Boosts Your Immune System)

चोट लग जाने से घाव हो जाते हैं. इनको भरने के लिए करेला काफी उपयोगी साबित होगा. इसके लिए करेले की पत्तियों को घाव पर पीस कर लगाने से घाव ठीक हो जाएगा. इसके लिए करेले की पिसी हुई पत्तियों को हल्का सा गर्म कर लें और फिर घाव पर लगाकर पट्टी बांध लें. 

Karela juice benefits: करेले की पत्तियों को घाव पर पीस कर लगाने से घाव ठीक हो जाएगा. 

नोट: आहार में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

और खबरों के लिए क्लिक करें.

क्या होता है शरीर में, जब आप पानी नहीं पीते! | कम पानी पीने के 7 नुकसान

डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है गाजर, इस्‍तेमाल करके देखें

Featured Video Of The Day
Top Headlines: भारत ने पंजाब में पाकिस्तान के 200 ड्रोन मार गिराए | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article